वहीं, इजराइल के रक्षा मंत्री नेफटाली बेनिट का कहना है कि हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के ऊपर शोध करके वायरस के नेचर को समझा है. साथ ही कोरोना वायरस के जैविक तंत्र (Biologyical System) के बारे में भी बारीकी से अध्यन कर इसकी पहचान करने में सफलता हासिल की है. (Photo-Reuters)