अब, IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने PPE को कोरोना वायरस (COVID-90) से मुकाबले के लिए और अधिक प्रभावी बनाने का एक तरीका खोज लिया है. उन्होंने एक माइक्रोबियल स्प्रे (microbial spray) आधारित कोटिंग विकसित की है, जो सतह के संपर्क में आने पर माइक्रोबस (Microbes) को मार देता है. ये एक तरह का एंटी बैक्टीरियल स्प्रे है.