बार-बार सिगरेट पीने के लिए डेस्क से हटने पर समय बर्बाद होता है और कामकाज पर असर पड़ता है. इसे रोकने के लिए डॉन ब्रीडेन ने यह कदम उठाया है. ब्रीडेन कहते हैं कि मैं किसी सिगरेट पीने वाले पर जुर्माना, सजा या रोक नहीं लगाना चाहता. लेकिन इससे शायद उन्हें कुछ सीखने को मिले. (फोटोः Pexels)