scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़

कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 1/6
लॉकडाउन 4 में ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में जब दुकानें खुली तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जब एक दुकानदार ने कपड़ों की  दुकान के बाहर स्टेच्यू को भी मास्क पहना दिया तो यह फोटो पीलीभीत कलेक्टर ने ट्वीट कर दिया. फिर क्या, देखते ही देखते शहर में ऐसे ही नजारे देखने को मिलने लगे.
कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 2/6
पीलीभीत में लाकडाउन 4.0 के बाद धीरे-धीरे बाजार में रौनक वापस आने लगी है लेकिन इस बार दुकानें कुछ अलग रंग में दिख रही हैं. बड़ी बात है कि इन दुकानों की फ़ोटो जब वायरल हुईं तो यहां के जिला अधिकारी इन फोटो को ट्वीट कर रहे हैं.
कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 3/6
पीलीभीत के कस्बे पूरनपुर से लोगों को जागरूक करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. यहां कपड़े की दुकानों पर स्टेच्यू रंग-बिरंगे मास्क लगाये हैं तो वहीं गारमेंट्स की दुकान पर घुसते ही सामने रंग-बिरंगे मास्क पहने स्टेच्यू दिख रहे हैं.
Advertisement
कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 4/6
यहां अलग-अलग तरीके के मास्क भी टंगे हुए हैं. जो ग्राहक दुकान पर आता है और अगर उस पर मास्क नहीं होता तो वह भी मास्क पहन कर दुकान के अंदर आता है. मास्क फ्री मिलने के चक्कर में दुकानों पर ग्राहक भी खूब आ रहे हैं.

कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 5/6
ट्रैक्टर पार्ट्स की दुकानों को देख कर लगता है जैसे ये दुकान पीपीई किट पहने हुए है और लग रहा है कि लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच चल रही है. यहां आने वाले ग्राहकों को थर्मल स्कैनिंग की जा रही है, उसके बाद ग्राहक को समान बेचा जा रहा है.
कलेक्टर ने किया ट्वीट तो लगी स्टेच्यू को मास्क पहनाने की होड़
  • 6/6
पीलीभीत जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के चौथे चरण को सफल बनाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं और उन लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. हम अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से उनको पोस्ट करते हैं अभी तक हमको इसके सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं. 

Advertisement
Advertisement