देश-दुनिया में प्लास्टिक इंसानों के साथ ही जानवरों के लिए भी बेहद खतरनाक साबित हो रहे हैं. लगभग हर देश प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने के लिए अभियान चला रहा है लेकिन अब पशु-पक्षियों पर इसका बुरा प्रभाव दिखना शुरू हो गया. जंगल में एक कोबरा सांप ने प्लास्टिक के एक सामान को अपना शिकार समझ कर निगल लिया जिसके बाद उसकी जान पर बन आई. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक ऐसी ही घटना से जुड़ा हुआ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि एक कोबरा सांप प्लास्टिक की एक बोतल को अपना शिकार समझकर निगल लेता है जिसके बाद वो बेचैन हो जाता है. बोतल के पेट में फंसने के बाद कोबरा सांप बुरी तरह तड़पने लगता है.
कोबरा को बोतल निगलने के बाद तड़पता हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी खबर दी, जिसके बाद वन्यजीव रक्षक गौतम भगत मौके पर पहुंचे. थोड़ी देर बाद भगत की मदद से सांप ने तड़पते हुए उस बोतल को अपने मुंह से बाहर उगल दिया तब जाकर उसे राहत मिली.
सांप के बोतल उगलने के बाद उसे देखकर लगता है कि किसी ने जंगल में कोल्ड ड्रिंक पीकर खाली बोतल को फेंक दिया था. हरे रंग का बोतल होने की वजह से सांप ने भ्रम में उसे कोई जीव समझकर निगल लिया जिसके बाद वो उसके पेट में फंस गया.
सांप बोतल को उगलने के बाद फौरन वहां से जंगल की तरफ भाग जाता है. बता दें कि भारत में भी प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए सरकार अभियान चला रही है. प्लास्टिक की वजह से न सिर्फ जंगल में बल्कि पहाड़ों और समुद्र में भी भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है.