मानव कंकाल मिलने के साथ ही एक रथ, मृदभांड व तलवारें मिल चुकी हैं जिन्हें दिल्ली के लाल किले में भारतीय पुरातत्व संस्थान में सुरक्षित रख गया है. इतना ही नहीं, 6 माह पूर्व लाक्षागृह पर हुई खुदाई में भी टीम को महाभारत काल से जुड़े सुबूत मिल चुके है. वहीं, बागपत जिले के ही बिनोली थाना क्षेत्र के चंदायन गांव के जंगलों में हुई हुई पुरातत्व विभाग की टीम द्वारा खुदाई में भी एक प्राचीन हड़प्पा काल की बस्ती के सबूत मिले थे और वहां से मानव कंकालों के साथ ही बर्तन आदि के सबूत मिल चुके हैं.