scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड

करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड
  • 1/5
करोड़ों रुपये सालाना आय वाले एक शख्स को इसलिए नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है क्योंकि उन पर कैंटीन से सैंडविच चोरी करने के आरोप हैं. फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकिंग कंपनी सिटी ग्रुप ने अपने लंदन हेडक्वार्टर में काम करने वाले सीनियर बॉन्ड ट्रेडर पारस शाह के खिलाफ कार्रवाई की है. (फोटो- फेसबुक)
करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड
  • 2/5
सिटी ग्रुप और 31 साल के पारस ने घटना पर कमेन्ट करने से इनकार कर दिया है. पारस पहले एचएसबीसी में काम करते थे और 2017 में उन्होंने सिटी ग्रुप ज्वाइन किया था. (फोटो- फेसबुक)
करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड
  • 3/5
हालांकि, यह सामने नहीं आया है कि वे कितनी बार या कितने समय से कैंटीन से खाना चोरी कर रहे थे.
वहीं, पारस के दो पूर्व सहकर्मियों ने बताया कि वे एक सफल ट्रेडर के रूप में जाने जाते थे और उन्हें काफी पसंद किया जाता था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी सैलरी सालाना 9 करोड़ रुपये या अधिक हो सकती है.
Advertisement
करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड
  • 4/5
शाह को तब सस्पेंड किया गया है जब कुछ ही दिनों बाद कंपनी सीनियर स्टाफ को बोनस देने वाली है. बता दें कि इंग्लैंड में बीते कुछ वक्त से बैंकिंग रेगुलेटर सख्ती से नियमों का पालन करवा रहे हैं. 
करोड़ों रुपये कमाने वाला ऑफिसर चुरा रहा था खाना, हुआ सस्पेंड
  • 5/5
जापान के मिजुहो बैंक ने लंदन में काम कर रहे एक अधिकारी को 2016 में नौकरी से हटा दिया था. उस अधिकारी पर अपने सहकर्मी की बाइक से एक पार्ट चोरी करने का आरोप था जिसकी कीमत 500 रुपये से भी कम थी.
Advertisement
Advertisement