चीन लगातार दुनिया को हैरान-परेशान कर रहा है. पहले कोरोना फैलाकर, फिर मिलिट्री ड्रिल करके. अंतरिक्ष में रॉकेट छोड़कर तो कभी भारत की सीमा पर सीनाजोरी करके. अब चीन दुनिया की सबसे गहरी जगह तक पहुंच गया है. उसने दुनिया की सबसे गहरी जगह पर अपनी पनडुब्बी पहुंचा कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.
2/9
चीन ने अपने डीप-सी सबमर्सिबल हायदोउ-1 (Haidou-1) को दुनिया की सबसे गहरी जगह मरियाना ट्रेंच (Mariana Trench) तक पहुंचा दिया.
3/9
हायदोउ-1 ने मरियाना ट्रेंच की 10907 मीटर यानी 35,784 फीट की गहराई तक गया. इसके पहले उसने चार बार 10 हजार मीटर यानी करीब 33 हजार फीट की गहराई नापी.
हायदोउ-1 ने अपना पहला गोता 23 अप्रैल को लगाया था. इसके बाद उसने चार गोते लगाए. वह 9 मई को मरियाना ट्रेंच की पूरी गहराई नापकर समुद्र से बाहर आया.
5/9
चीन के वैज्ञानिकों ने डिस्कवरी शिप पर हायदोउ-1 को रख कर मरियाना ट्रेंच के ऊपर ले गए. फिर उसे समुद्र में छोड़ दिया था.
6/9
हायदोउ-1 ने न सिर्फ मरियाना ट्रेंच की गहराई नापी बल्कि उसकी सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग भी की. इस मानवरहित पनडुब्बी ने समुद्र की तलहटी में कई जीवों की तस्वीरें ली और वीडियो बनाए.
7/9
हायदोउ-1 ने पहली बार 10,802 मीटर, दूसरी बार में 10,863 मीटर, तीसरी बार में 10,884 मीटर और चौथी बार में 10,907 मीटर की गहराई नापी.
8/9
पनडुब्बी हायदोउ-1 को चाइनीज एकेडमी ऑफ साइंसेज के शेनयांग इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन ने बनाया है. यह एक रिमोट कंट्रोल्ड पनडुब्बी है. इसके सारे आर्म्स भी रिमोट से चलते हैं.
9/9
चीन ने मरियाना ट्रेंच में हायदोउ-1 को हाई-प्रेसिशन एकॉस्टिक पोजिशनिंग सिस्टम और एयरबॉर्न मल्टी-सेंसर इनफॉरमेशन फ्यूजन मेथड के जरिए पहुंचाया गया था.