scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना पर मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद 'आजादी' की मांग

कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 1/9
चीन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 900 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. चीन की सरकार पर ये आरोप लग रहा है कि उसने इस बीमारी को लेकर समय रहते जरूरी कार्रवाई की होती तो हालात इतने बुरे नहीं होते. (फोटो- चीन के वुहान में अस्थाई हॉस्पिटल में प्रोटेक्टिव सूट पहनकर ट्रक से ले जाए जाते मेडिकल स्टाफ)
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 2/9
चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सबसे पहले जानकारी देने वाले डॉक्टर ली वेनलिआंग पर स्थानीय पुलिस ने चुप रहने का दबाव डाला था. उन्होंने एक ग्रुप में सबसे पहले जानकारी दी थी कि संक्रमित मरीज कोरोना वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. लेकिन पुलिस ने शुरुआत में इसे अफवाह मान लिया था.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 3/9
34 साल के व्हिस्लब्लोअर डॉक्टर ली वेनलिआंग खुद भी बाद में कोरोना वायरस से पीड़ित हो गए थे. शुक्रवार को उनकी भी मौत हो गई. ली की मौत के बाद अकेडमिक्स समुदाय के लोगों का सब्र टूट गया है और उन्होंने चीन में राजनीतिक बदलाव और फ्री स्पीच की मांग की है.
Advertisement
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 4/9
डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, ली उन आठ डॉक्टरों में शामिल थे जिन्हें वुहान पुलिस ने अफवाह फैलाने वाला बताया था. उनकी मौत के बाद,  अकादमिक जगत के लोगों के कम से कम दो ओपन लेटर चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 5/9
डॉक्टर ली ने मौत से पहले चीनी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें पुलिस ने उस बयान पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया जिसमें कहा गया था कि वे कानून तोड़ने वाली गतिविधियां नहीं करेंगे. ऐसा नहीं करने पर उन्हें सजा देने की धमकी दी गई थी.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 6/9
रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रीडम ऑफ स्पीच की मांग करने वाले एक पत्र पर वुहान के 10 प्रोफेसर के हस्ताक्षर हैं. पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया है कि डॉक्टर ली ने पूरी ताकत से देश और समाज के हित में काम किया था.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 7/9
डॉक्टर ली से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की अपील भी की गई है. बाद में चीन के सोशल मीडिया Weibo पर कथित तौर से इस पत्र को सेंसर कर दिया गया.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 8/9
दूसरे पत्र को बीजिंग की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी Tsinghua के एलुमनी समूह ने लिखा है. इस पत्र में अपील की गई है कि अधिकारी आम लोगों के संवैधानिक अधिकारों की गारंटी दें.
कोरोना पर डॉक्टर का मुंह बंद कराया, 900 मौतों के बाद चीन में 'आजादी' की मांग
  • 9/9
चीन में सरकार विरोधी आवाजों पर कड़ी कार्रवाई की जाती रही है और अक्सर विरोध करने वालों को जेल में डाल दिया जाता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement