शनिवार को प्रदर्शन का पांचवा दिन था. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 25 शहरों में दंगे की वजह से कर्फ्यू लगाना पड़ा. कर्फ्यू के बावजूद प्रदर्शन खत्म नहीं हुए. प्रभावित राज्यों में मिन्नेसोटा, जॉर्जिया, ओहियो, कोलोराडो, विस्कोन्सिन, केन्टकी, उटाह, टेक्सास शामिल हैं.