scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर

कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 1/8
हॉलीवुड इस वक्त एक सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल का सामना कर रहा है. 81 ऑस्कर जीत चुके एक हॉलीवुड फिल्ममेकर पर 25 से अधिक महिलाओं (जिनमें ज्यादातर एक्ट्रेस हैं) के यौन शोषण या रेप का आरोप लगा है. इसके बाद दुनियाभर में सेक्शुअल हरैसमेंट को लेकर बहस हो रही है. #metoo कैंपेन भी सोशल साइट पर ट्रेंड कर रहा है. इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं, उन मामलों के बारे में जब बॉलीवुड में भी कास्टिंग काउच की बात सामने आई...  (File Photo: Actress Radhika Apte)
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 2/8
इससे पहले आपको बता दें कि मूवी मुगल के रूप में मशहूर और ताकतवर हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वी वीनस्टीन के अपराधों का पहली बार खुलासा तब हुआ जब एक अमेरिकी मैगजीन में 13 पीड़ित महिलाओं के इंटरव्यू छपे. इसके बाद एक के बाद एक महिलाएं सामने आईं और हार्वे की ओर से किए गए यौन उत्पीड़न को बयां किया. इसमें एंजिलिना जॉली जैसी कई फेमस एक्ट्रेस शामिल हैं. ऐश्वर्या राय की पूर्व मैनेजर ने भी हार्वे पर ऐश के साथ अकेले में समय बिताने का रिक्वेस्ट करने का आरोप लगाया.
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 3/8
लेकिन बॉलीवुड में ऐसे किसी प्रॉड्यूसर या डायरेक्टर पर सीरीज में यौन शोषण करने के मामले सार्वजनिक नहीं हुए हैं. लेकिन कई मौकों पर बॉलीवुड हस्तियों ने इसके संकेत जरूर दिए हैं. 2015 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी.
Advertisement
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 4/8
एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन ने कहा था- "मुझे भी इसका शिकार बनाने की कोशिश की गई, लेकिन मैं इससे बाहर निकलने में कामयाब रही. जैसे ही मुझे असहज लगा मैं भाग गई."
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 5/8
पिछले साल तारे जमीन पर में काम करने वाली एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा ने भी कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड में मौजूद ऐसे डायरेक्टर का संकेत दिया था. टिस्टा ने उस डायरेक्टर को "कीड़े-जैसा" बताया था.
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 6/8
एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी एक बार अपने साथ हुई ऐसी घटना का जिक्र किया था. उन्हें फिल्ममेकर के साथ सोने की शर्त पर एक्टिंग का रोल ऑफर किया गया था.
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 7/8
2011 में एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर शंघाई फिल्म की कास्टिंग के दौरान अश्लील प्रस्ताव देने का आरोप लगाया था. हालांकि, बनर्जी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए पलटवार किया था.
कास्टिंग-काउच: राधिका को साथ सोने की शर्त पर हुआ था रोल ऑफर
  • 8/8
एक इंटरव्यू में एक्टर रणवीर सिंह और आयुष्मान खुराना ने भी कास्टिंग काउच की बात स्वीकार की थी. डायरेक्टर मधुर भंडारकर पर भी प्रीति जैन नाम की एक्ट्रेस ने रेप का आरोप लगाया था. लेकिन कोर्ट ने भंडारकर को बरी कर दिया था. साथ ही भंडारकर ने वापस प्रीति जैन पर आरोप लगाए थे और बाद में कोर्ट ने प्रीति जैन को भंडारकर को मारने के लिए साजिश रचने का दोषी करार दिया था.

Advertisement
Advertisement