कोरोना ने एक बार फिर पूरी दुनिया में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है और भारत में भी लगातार संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में जब ज्यादातर लोग एक बार फिर लॉकडाउन लगने की आशंका से डरे हुए हैं, वहीं कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के गुरदीप पंढेर कोरोना का टीका लगाए जाने के बाद बर्फ पर खुशी से नाच रहे हैं. इस महामारी को लेकर उनकी इस सकारात्मकता से भरा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. गुरदीप का यह वीडियो ऐसे लोगों के लिए प्रेरणा है जो इस महामारी की वजह से डिप्रेशन की तरफ जा रहे हैं.
दरअसल कोरोना वायरस की वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद गुरदीप जमी हुई झील के बीच में डांस (भांगड़ा) कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो की लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं.
गुरदीप ने बताया, ''आज, मुझे कोविड -19 वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली. फिर मैं खुशी, आशा और सकारात्मकता के लिए उस पर पंजाबी भांगड़ा डांस करने के लिए शुद्ध प्रकृति की गोद में एक जमी हुई झील पर गया और वहां नाचने लगा. उन्होंने कहा मैं इस वीडियो को कनाडा से सभी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए भेज रहा हूं.
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें गुरदीप विंटर जैकेट और बूट्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह वीडियो कनाडा के उत्तर-पश्चिमी युकोन में जमे हुए झील के बीच में बनाया है जहां वो ढोल की थाप पर भांगड़ा कर रहे थे.
अब तक इस वीडियो एक लाख से अधिक बार सोशल मीडिया पर देखा जा चुका है. उनके वीडियो पर कुछ लोगों ने महामारी की इस बुरी स्थिति में उन्हें बेहतर अनुभव कराने के लिए धन्यवाद दिया, जबकि अन्य लोगों ने उनकी एनर्जी को सराहा और बताया कि कैसे उनके वीडियो ने उन्हें मुस्कुराने का मौका दिया.
यहां देखिए वीडियो
Today, I received my second dose of the Covid-19 vaccine. Then I went to a frozen lake in the lap of pure nature to dance Punjabi Bhangra on it for joy, hope and positivity, which I'm dispatching to Canada and beyond for everyone's good health.
— Gurdeep Pandher of Yukon (@GurdeepPandher) April 7, 2021
YouTube: https://t.co/xGalq3TbEH pic.twitter.com/GvivlIk5KY