scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

दूध के दांत ने इस बच्चे को बना दिया मशहूर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Guinness World Records
  • 1/5

क्या आपने दंत परी के बारे में सुना है? बच्चों के बीच एक कहानी बेहद लोकप्रिय है कि अगर वो अपने टूटे हुए दूध के दांतों को तकिए के नीचे रखकर सोते हैं तो रात को दंत परी आकर उनका ख्याल रखती है. इतना ही नहीं, दंत परी वो दूध के दांत अपने साथ ले जाती है और उसकी जगह कुछ सिक्के छोड़ देती है. ये कहानी है लेकिन सच्चाई ये है कि 9 साल के एक बच्चे ल्यूक बोल्टन ने दूध के दांत टूटने के बाद विश्व रिकॉर्ड के रूप में एक उपहार जरूर पा लिया है.

Guinness World Records
  • 2/5

जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. दरअसल, कनाडा के पीटरबरो के रहने वाले ल्यूक ने अपने दांतों की वजह से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में इतनी कम उम्र में अपनी जगह बना ली है. ल्यूक ने सबसे लंबे दूध के दांत का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इस मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया.

Guinness World Records
  • 3/5

एक ब्लॉग के जरिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इसकी जानकारी दी है. ब्लॉग में कहा गया है कि ल्यूक बॉल्टन का दांत सितंबर 2019 में निकाला गया था, जब वह आठ साल का था. यह 2.6 सेंटीमीटर का मापा गया था. ब्लॉग के अनुसार, ल्यूक ने अपने दांत को बाद में सभी के देखने के लिए एक शोकेस में रखा था.

Advertisement
Guinness World Records
  • 4/5

ल्यूक को हाल ही में सूचित किया गया था कि ससबे लंबे दूध के दांत के मामले में अब नया विश्व रिकॉर्ड उनके नाम हो गया है. इससे पहले, यह रिकॉर्ड 10 साल के कर्टिस बैडी नाम के नाम था. उसके दूध के दांत की लंबाई 2.4 सेंटीमीटर थी. (सांकेतिक तस्वीर)

Guinness World Records
  • 5/5

इस मौके पर कनाडा के एक स्थानीय समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में ल्यूक के पिता क्रेग ने कहा, "यह सोचना थोड़ा परेशान करने वाला था कि यह दांत किसी के मुंह में था." उन्होंने कहा कि ल्यूक के दूध के दांत के पीछे एक वयस्क दांत बढ़ रहा था जिसके परिणामस्वरूप उसे निकाला गया. ब्लॉग के अनुसार, ल्यूक इस रिकॉर्ड से बेहद सम्मानित महसूस करता है. (सांकेतिक तस्वीर) 

Advertisement
Advertisement