scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान

200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 1/10
उत्तराखंड के औली में ऐसी रॉयल शादी हो रही है जिसके लिए 200 हेलिकॉप्टर और 100 पंडित बुक किए गए हैं. शादी का कार्ड भी अनोखा है. इसमें शादी की डिटेल वाली छह प्लेटें हैं, जो चांदी की बनी हैं. इतना ही नहीं शादी में बॉलीवुड के सितारे भी चमक बिखेरेंगे.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 2/10
दरअसल, सहारनपुर के NRI गुप्ता बंधुओं, अजय और अतुल गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और शशांक की शादी क्रमशः 20 और 22 जून को होगी. शादी का कार्यक्रम औली में 18 से 22 जून के बीच प्रस्तावित है.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 3/10
अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी हीरों के व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल और अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के कारोबारी विशाल जालान की बेटी शिवांगी जालान से होगी.
Advertisement
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 4/10
रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय गुप्ता ने बताया कि वे बेटों की शादी इटली में करना चाहते थे लेकिन सरकार की पहल पर उन्होंने औली को ही शादी के लिए चुना. बताया जा रहा है कि यह खास शादी 200 करोड़ की लागत से होने जा रही है.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 5/10
इस शादी का जो कार्ड तैयार किया गया है, वह एक बड़े बॉक्स में है. इसमें छह प्लेटें हैं, जो चांदी की बनी हैं. इनका वजन 4.5 किलो बताया जा रहा है. इसके अलावा प्रिंटेड कार्ड के पन्ने पर गुप्ता परिवार का लोगो बना है. पन्नों पर औली और बदरीनाथ धाम की तस्वीरें भी हैं.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 6/10
शादी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी पहुंचेंगे और अपनी चमक बिखेरेंगे. कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, शाहिद कपूर के अलावा कैलाश खेर, शंकर अहसान लाय, विशाल शेखर संगीत की महफिल सजाएंगे.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 7/10
समारोह में कई विदेशी मेहमान भी पहुंचेंगे. सभी देशी विदेशी मेहमानों के लिए 200 हेलिकॉप्टर बुक किए गए हैं. हेलिकॉप्टर दिल्ली और देहरादून से उड़ान भरेंगे और उत्तराखंड लेकर आएंगे. मेहमानों को शादी के साथ हिमालय दर्शन भी कराएंगे.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 8/10
दोनों शादियों के लिए 100 पंडितों को बुक कराया गया है, जिसमें अवधेशानंद महाराज मुख्य पुजारी होंगे. दोनों शादियां दिन में होंगी. शादी के बाद सभी मेहमानों को बदरीनाथ के भी दर्शन कराए जाएंगे.
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 9/10
इसके अलावा मेहमानों के लिए लगभग 400 अलग-अलग पकवानों की व्यवस्था होगी. उत्तराखंड सहित देशी और विदेशी व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.
Advertisement
200 करोड़ की शाही शादी: 100 पंडित, फिल्म स्टार बढ़ाएंगे शान
  • 10/10
बता दें कि सहारनपुर के NRI गुप्ता बंधु तब चर्चा में आए थे जब दक्षिण अफ्रीका में उनके बिजनेस को लेकर विवाद पैदा हुआ था. वे इस समय दुबई में रह रहे हैं. उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उन्हें वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया था.
Advertisement
Advertisement