इस शादी का जो कार्ड तैयार किया गया है, वह एक बड़े बॉक्स में है. इसमें छह प्लेटें हैं, जो चांदी की बनी हैं. इनका वजन 4.5 किलो बताया जा रहा है. इसके अलावा प्रिंटेड कार्ड के पन्ने पर गुप्ता परिवार का लोगो बना है. पन्नों पर औली और बदरीनाथ धाम की तस्वीरें भी हैं.