जिस बुलेट की वहां भगवान के तौर पर पूजा की जाती है उसकी कहानी भी बेहद रोचक है. दरअसल, जब आप जोधपुर हाईवे पर यात्रा करेंगे तो रोहट के पास आपको ओम बन्ना का मंदिर दिखेगा. ओम बन्ना के पीछे ही आपको RNJ7773 नंबर की बुलेट भी खड़ी मिलेगी जिस पर लोग फूल भी चढ़ाते हैं. ये बाइक ओम बन्ना की ही है. (सांकेतिक तस्वीर)