देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का आम बजट पेश किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कुछ विशेषज्ञ इसे आम लोगों का बजट बता रहे हैं तो कुछ विश्लेषकों का कहना है कि यह देश हित और देश की माली हालत को ध्यान में रखकर बनाया गया बजट है. इस बजट को लेकर इंटरनेट भी सोमवार को खूब व्यस्त रहा और सोशल मीडिया यूजर्स ने बजट को लेकर कई फनी मीम्स भी शेयर किए.
निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 पेश करते हुए पूंजीगत व्यय के लिए 4.12 लाख करोड़ रुपये के अलावा आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के बाद आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. तमिलनाडु, असम और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए बजट में कई ऐलान किए गए हैं.
वित्त मंत्री का बजट भाषण खत्म होते ही इंटरनेट पर हिंदी फिल्मों के कुछ दृश्यों और चुटकुलों के साथ लोग बजट पर अपनी राय रख रहे हैं. अधिकांश मीम्स बजट पर मध्यम वर्ग की प्रतिक्रिया पर आधारित हैं. वहीं कुछ लोग संसद में निर्मला सीतारमण के भाषण पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया पर भी मीम्स शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि इस बार के बजट में आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है, वहीं पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (पीएसयू) में विनिवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया है. इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है, हालांकि, इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा.
पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाया जा रहा है. वहीं, स्वास्थ्य बजट को 137 फीसदी बढ़ा दिया गया है. सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के पेंशनधारकों को इनकम टैक्स रिटर्न भरने से राहत दी गई है.
देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस रखा गया है. इसके साथ ही कोरोना महामारी के वैक्सीन के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा पुरानी कारों को स्क्रैप करने के लिए नियम बनाने का ऐलान किया गया है. कारों के प्रदूषण को मापने के लिए ऑटोमेटेड फिटनेस सेंटर बनाने का भी ऐलान किया गया है.