scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

'कपड़े ढंग के पहनना, ये पॉर्न साइट नहीं है', ट्रोल के कमेंट पर मॉडल ने दिया करारा जवाब

maya jama outfit
  • 1/7

ब्रिटेन की टीवी प्रेजेंटर और मॉडल माया जेमा अपने एक ट्वीट के बाद सुर्खियों में आ गई हैं. ब्रिटेन नेक्स्ट मेकअप स्टार नाम के शो पर प्रेजेंटर की भूमिका निभाने वाली माया का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है. 

maya jama outfit
  • 2/7

माया हाल ही में तबीयत खराब होने के चलते ऐन वक्त पर ब्रिटिश एकेडमी ऑफ टेलीविजन अवॉर्ड्स की होस्टिंग छोड़ चुकी हैं.  माया के कपड़ों की कुछ ही दिनों पहले एक ट्रोल ने सोशल मीडिया पर पॉर्न आउटफिट से तुलना कर दी थी जिसके बाद माया ने भी इस शख्स के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी. 

maya jama outfit
  • 3/7

माया दरअसल बीबीसी मॉर्निंग लाइव के शो में पहुंची थी. इस शो का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा था- मैं उम्मीद करता हूं कि माया इस सीरीज में ढंग के कपड़े पहनेंगीं. उन्हें पता होना चाहिए कि ये कोई पॉर्न साइट नहीं है.

Advertisement
maya jama outfit
  • 4/7

हालांकि, माया ने भी इस ट्रोल के कमेंट को इग्नोर करने के बजाए उन्होंने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- हाहा. मुझे नहीं पता कि तुम किस तरह का पॉर्न देख रहे हो. माया के इस कमेंट को कई लोगों ने लाइक किया है और उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ की है. 

maya jama outfit
  • 5/7

पिछले साल 26 साल की माया पूर्व फुटबॉलर पीटर क्राउच के शो सेव ऑर समर में नजर आई थीं. माया इस शो को पीटर के साथ को-होस्ट कर रही थीं. हालांकि उन्हें इस शो के एक एपिसोड में भी अपनी आउटफिट के चलते काफी विवादों का सामना करना पड़ा था. 


 

maya jama outfit
  • 6/7

गौरतलब है कि माया की लाइफ काफी संघर्षों से भरी रही है. उनके पिता जेल जा चुके है और माया के बॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आरोप था. हालांकि इसके बावजूद माया लगातार कड़े संघर्षों के बाद अपने लिए एक नया मुकाम हासिल करने में कामयाब रही हैं. 

maya jama outfit
  • 7/7

(सभी फोटो क्रेडिट: maya dama getty images)

Advertisement
Advertisement