ब्रिटेन की टीवी प्रेजेंटर और मॉडल माया जेमा अपने एक ट्वीट के बाद सुर्खियों में आ गई हैं. ब्रिटेन नेक्स्ट मेकअप स्टार नाम के शो पर प्रेजेंटर की भूमिका निभाने वाली माया का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक ट्रोल को करारा जवाब दिया है.
माया हाल ही में तबीयत खराब होने के चलते ऐन वक्त पर ब्रिटिश एकेडमी ऑफ टेलीविजन अवॉर्ड्स की होस्टिंग छोड़ चुकी हैं. माया के कपड़ों की कुछ ही दिनों पहले एक ट्रोल ने सोशल मीडिया पर पॉर्न आउटफिट से तुलना कर दी थी जिसके बाद माया ने भी इस शख्स के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी.
माया दरअसल बीबीसी मॉर्निंग लाइव के शो में पहुंची थी. इस शो का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर एक ट्रोल ने कमेंट करते हुए लिखा था- मैं उम्मीद करता हूं कि माया इस सीरीज में ढंग के कपड़े पहनेंगीं. उन्हें पता होना चाहिए कि ये कोई पॉर्न साइट नहीं है.
हालांकि, माया ने भी इस ट्रोल के कमेंट को इग्नोर करने के बजाए उन्होंने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- हाहा. मुझे नहीं पता कि तुम किस तरह का पॉर्न देख रहे हो. माया के इस कमेंट को कई लोगों ने लाइक किया है और उनकी हाजिर जवाबी की तारीफ की है.
पिछले साल 26 साल की माया पूर्व फुटबॉलर पीटर क्राउच के शो सेव ऑर समर में नजर आई थीं. माया इस शो को पीटर के साथ को-होस्ट कर रही थीं. हालांकि उन्हें इस शो के एक एपिसोड में भी अपनी आउटफिट के चलते काफी विवादों का सामना करना पड़ा था.
गौरतलब है कि माया की लाइफ काफी संघर्षों से भरी रही है. उनके पिता जेल जा चुके है और माया के बॉयफ्रेंड पर हत्या करने का आरोप था. हालांकि इसके बावजूद माया लगातार कड़े संघर्षों के बाद अपने लिए एक नया मुकाम हासिल करने में कामयाब रही हैं.