scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

शादी के स्टेज पर दुल्हन की बहन ने किया दूल्हे को किस, वीडियो वायरल

bride sister kissing groom on stage 
  • 1/8

भारतीय शादी में हंसी मजाक और शरारत न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. वहीं जब बात साली की हो, तो शरारत होना तो लाजमी है, लेकिन यहां एक ऐसी शादी की बात हो रही है, जहां दुल्हन की बहन इतनी शरारती हो गई, कि उसने स्टेज पर ही सभी के सामने दूल्हे को किस कर लिया. इंस्टाग्राम पर niranjanm87 यूजर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो)

bride sister kissing groom on stage 
  • 2/8

ये पूरा मामला तब का है, जब शादी समारोह में जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई, जिसके बाद स्टेज पर फोटो सेशन शुरू हो गया. दुल्हे की साली उसके बिलकुल नजदीक बैठी हुई थी. (प्रतीकात्मक फोटो)

bride sister kissing groom on stage 
  • 3/8

इस दौरान न जाने उसके मन में क्या धुन सवार हुई, कि उसने दूल्हे को पकड़ा और सभी के सामने किस कर लिया. साली की इस हरकत से मानो दूल्हे राजा तो शर्म के मारे पानी-पानी हो गए. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
bride sister kissing groom on stage 
  • 4/8

ये नजारा देख शादी समारोह में आए मेहमान हैरान रह गए. हालांकि दूल्हे के साथ साली द्वारा की गई इस शरारत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride sister kissing groom on stage 
  • 5/8

इस वीडियो पर कमेंट्स भी जमकर हो रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'ये बेहद ही शर्मनाक है.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride sister kissing groom on stage 
  • 6/8

एक अन्य ने लिखा है कि 'ये तो गलत बात है, जो हरकत साली ने की है, वहीं दूल्हे ने की होती तो चप्पलों से मारते.' (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

bride sister kissing groom on stage 
  • 7/8

एक अन्य यूजर ने लिखा है कि 'ये साली नहीं, ये तो साला है' बरहाल कुछ भी हो लेकिन niranjanm87 नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद लाइक और कमेंट्स की झड़ी लगी हुई है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

bride sister kissing groom on stage 
  • 8/8

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अभी तक 1500 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, वहीं कमेंट्स आने का सिलसिला भी बरकरार है. (प्रतीकात्मक फोटो)

 

Advertisement
Advertisement