एक महिला से मिलने उसके घर में घुसे एक युवक को महिला के परिजनों ने पेड़ के साथ बांधकर पीट दिया. इतना ही नहीं, परिजनों ने महिला को भी बाल पकड़कर लातों से पीटा. पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक की पिटाई के बाद महिला के परिजनों ने युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने महिला के परिजनों की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश में भिंड के सिलोली गांव का है.