scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब

20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 1/10
प्रोड्यूसर-डायरेक्टर जेपी दत्ता की वॉर फिल्म 'बॉर्डर' को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर मुंबई में पार्टी रखी गई, इसमें फिल्म की स्टारकास्ट एक बार फिर साथ स्पॉट हुए.

20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 2/10
 हालांकि पार्टी में फिल्म के लीड हीरो सनी देओल नजर नहीं आए. इस दौरान पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, अनु मलिक, अलका याग्निक और रूप कुमार राठौड़ भी शामिल थे.
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 3/10
इसके अलावा जेपी दत्ता की फैमिली समेत फिल्म से जुड़े सेलेब्स शामिल हुए. गौरतलब है कि 'बॉर्डर' फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी थी. इस फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ रुपये था. 
Advertisement
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 4/10
उस दौरान इस फिल्म ने 39.5 करोड़ की कुल कमाई की थी. फिल्म की सक्सेस को देखते हुए जे.पी.दत्ता ने साल 2013 में इस फिल्म के सीक्वल बनाने की घोषणा की थी.

20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 5/10
फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने कहा कि यह फिल्म मेरे पिता के करियर की बहुत स्पेशल फिल्म है. लोगों को आज भी इस फिल्म के डायलॉग्स याद हैं.हमें ऐसा महसूस हुआ की इस फिल्म की कामयाबी को एक बार फिर सेलिब्रेट किया जाना चाहिए.
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 6/10
 इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सुनील शेट्टी ने कहा कि इस फिल्म ने मुझे भारतीय सेना के बलिदान को जानने का मौका मिला. जे पी दत्ता को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी मिला था.
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 7/10
फिल्म की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान की लड़ाई से प्रेरित थी जहां राजस्थान के लाँग्वला पोस्ट पर 120 भारतीय जवान सारी रात पाकिस्तान की टैंक रेजिमेंट का सामना करते हैं.
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 8/10
इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में थे. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरव सिंह, अक्षय कुमार लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह और जैकी श्रॉफ ने विंग कमांडर एंडी बाजवा का रोल निभाया था.
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 9/10
वहीं महिला किरदारों में इस फिल्म में पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी और तब्बू लीड रोल में थे.

Advertisement
20 साल बाद फिर एक साथ दिखी बॉर्डर की STARCAST, लेकिन सनी देओल रहे गायब
  • 10/10
इस फिल्म के कई गाने इतने लोकप्रिय हुए जो आज भी लोगों को याद हैं. इस फिल्म के गानों के लिए जावेद अख्तर को बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड भी मिल चुका है.
 
फोटोज: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement