90's की पॉपुलर फिल्म 'बॉर्डर' को आज 20 साल पूरे हो चुके हैं. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म करीब 10 करोड़ के बजट में बनी थी. इस फिल्म ने उस दौर में 39.5 करोड़ की कमाई की थी.
इस फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, जैकी श्रॉफ अहम भूमिकाओं में थे. 26 जनवरी और 15 अगस्त को ये फिल्म आपने कई बार देखी होगी. लेकिन इसमें एक छोटी सी गलती हुई थी. उस गलती पर आपका ध्यान नहीं गया होगा.
चलिए कोई नहीं यदि आपने ये गलती नोटिस नहीं की 20 साल बाद हम आपको ये बारीक से गलती बता देते हैं. दरअसल फिल्म के क्लाइमैक्स में जब जैकी श्रॉफ फाइटर जेट लकेर जब दुश्मनों के टैंकर पर बमबारी करते हैं. उस वक्त जमीन पर सनी देओल ने मोर्चा संभाला हुआ था.
इस दौरान जैकी श्रॉफ सनी को बधाई देते हुए अपना अंगूठा उठाते हैं. इसके जवाब में सनी देओल भी अपना अंगूठा उठाते हैं. अब भले 4 हजार फीट की ऊंचाई से कोई कैसे जमीन में बधाई दे सकते हैं. वह भी वैसे जैसे उन्हें टीवी में देख रहे हो.
यही नहीं फिल्म की इस बारीक गलती का जिक्र अनु कपूर ने अपने शो सुहाना सफर विद अनु कपूर पर किया था. अनु कपूर को यह फिल्मी मिस्टेक एक रेडियो पर उनका शो सुनने वाले फैन ने भेजी थी.
इस फिल्म में सनी देओल मेजर कुलदीप सिंह चंदपुरी के रोल में थे. इसके अलावा सुनील शेट्टी ने कैप्टन भैरव सिंह, अक्षय कुमार लेफ्टिनेंट धरमवीर सिंह और जैकी श्रॉफ ने विंग कमांडर एंडी बाजवा का रोल निभाया था.
वहीं महिला किरदारों में इस फिल्म में पूजा भट्ट, शरबानी मुखर्जी और तब्बू लीड रोल में थे. जे पी दत्ता को इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड भी मिला था. वहीं, जावेद अख्तर को नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट लिरिक्स और अक्षय खन्ना को बेस्ट मेल डेब्यू का अवॉर्ड मिला था.
आपको बता दें कि मौके पर बॉर्डर के डायरेक्टर जेपी दत्ता ने मुंबई में पार्टी रखी थी. इसमें फिल्म की स्टारकास्ट एक बार फिर साथ स्पॉट हुए.इस दौरान पूजा भट्ट, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पुनीत इस्सर, सुदेश बेरी, अनु मलिक, अलका याग्निक और रूप कुमार राठौड़ भी शामिल थे.
हालांकि पार्टी में फिल्म के लीड हीरो सनी देओल नजर नहीं आए. फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने कहा कि यह फिल्म मेरे पिता के करियर की बहुत स्पेशल फिल्म है.
वहीं, फिल्म की सक्सेस को देखते हुए जे.पी.दत्ता ने साल 2013 में इस फिल्म के सीक्वल बनाने की घोषणा की थी. यही नहीं इस फिल्म के कई डॉयलॉग्स, एक-एक सीन और गाना आईकॉनिक है.