एक अमेरिकी अरबपति को बिग एप्पल इन्वेस्टमेंट कांफ्रेंस में महिला और सेक्स से जुड़ी टिप्पणी करना भारी पड़ गया. विवादास्पद बयान के बाद 68 साल के केन फिशर को करीब 4200 करोड़ रुपये गंवाने पड़े. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि फंड के लिए किसी से संपर्क करना ऐसा है जैसे बार में मुलाकात के तत्काल बाद किसी महिला को सेक्स के लिए राजी करना.
बयान सामने आने के बाद अमेरिका के मिशिगन राजकोष विभाग ने केन फिशर के फर्म को स्टेट पेंशन सिस्टम से बाहर कर दिया. विभाग ने कहा कि वह करीब 4200 करोड़ रुपये वापस ले रहा है.
सीएनबीसी के मुताबिक, केन फिशर ने कहा था- पैसा और सेक्स, ज्यादातर लोगों के लिए दो सबसे प्राइवेट चीज है. फंडिंग के लिए नए क्लाइंट को मनाना ऐसा है जैसे बार में किसी लड़की के पास जाना. (बाद में उन्होंने लड़की शब्द को सुधारकर महिला कहा.)
केन फिशर बेस्ट सेलिंग ऑथर के रूप में भी जाने जाते हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार विवादास्पद बयान दिया है. पिछले साल उन्होंने एक कांफ्रेंस में कहा था कि वे सोचते हैं कि कम उम्र में उन्हें अधिक सेक्स करना चाहिए था....
हालांकि, अब अरबपति केन फिशर ने एक बयान जारी कर कहा है- 'कुछ प्वाइंट सामने रखने के लिए जिन शब्दों और मुहावरों का इस्तेमाल किया, वे साफतौर पर गलत थे. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था.'