scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा

मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा
  • 1/5
बिहार के गोपालगंज जिले के मानिकपुर कन्या हाई स्कूल में बनाए गए क्वारनटीन सेंटर में मजदूरों के खाने में कीड़े निकले. खाने में कीड़े देख मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. मजदूरों के लिए बने इस खाने में कीड़े साफ देखे जा सकते हैं. तुरंत ही इसकी सूचना जिला प्रशासन के अधिकारियों की दी गई. इस क्वारनटीन सेंटर में करीब 110 मजदूर रह रहे हैं.

(Photo Aajtak)
मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा
  • 2/5
मजदूरों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से इस तरह का गंदा खाना उन्हें दिया जा रहा है. शिकायत करने के बावजूद खाने की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ. इस क्वारनटीन सेंटर में खूब मच्छर भी हैं, जिनके काटने से मजदूरों के शरीर पर जख्म हो गए हैं. इसके लिए मच्छरदानी की मांग कई बार की जा चुकी है. लेकिन कोई सुनने के लिए तैयार नहीं है.

(Photo Aajtak)
मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा
  • 3/5
गोपालगंज के बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर ने तत्काल भोजन हटाने और साफ खाना तैयार करने के आदेश दिए हैं. एक प्रवासी मजदूर राज कुमार का कहना है कि खाने में कीड़े तो रहते ही हैं साथ में घुन और धान के अलावा थालियां भी साफ तरह से नहीं धुली जाती हैं. इसे लेकर कई बार शिकायत की गई लेकिन किसी ने नहीं सुनी.

(Photo Aajtak)
Advertisement
मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा
  • 4/5
पंकज कुमार शक्तिधर का कहना है कि खाने में कीड़े मिलने की वजह से मजदूरों ने हंगामा किया. मजदूरों ने मच्छरदानी की मांग की है. इसके भी इंतजाम किये जा रहे हैं. क्वारनटीन सेंटर में पूरी तरह से साफ सफाई हो इसकी भी व्यवस्था की जा रही है.

(Photo Aajtak)
मजदूरों के खाने में मिले कीड़े, क्वारनटीन सेंटर में जमकर हंगामा
  • 5/5
मानिकपुर पंचायत के क्वारनटीन सेंटर में तीसरी बार हंगामा हुआ है. इससे पहले 9 मई को शौचालय में ताला बंद करने को लेकर यहां बवाल मचा था. जिसकी वजह से मजदूरों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ा था. 13 मई को नाश्ता और भोजन की गुणवत्ता को लेकर भी मजदूर हंगामा कर चुके हैं. 

(Photo Aajtak)
Advertisement
Advertisement