scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान

भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 1/6
भेड़ों की मौत की यह दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश के भदोही ज‍िले की है. भदोही के लखनो गांव में ये घटना घटी जहां आवारा कुत्तों के आतंक से सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई.
भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 2/6
लखनो गांव में रहने वाला झल्लर पाल ढाई सौ भेड़ों को पाल कर अपनी आजीविका चला रहा था. बुधवार शाम को पाल  ने अपनी सभी भेड़ों को एक बाउंड्री के अंदर बनाये गए बाड़े में रखा. गुरुवार सुबह जब पाल अपनी भेड़ों के पास पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन ख‍िसक गई.
भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 3/6
जिन भेड़ों से उसकी आजीविका चल रही थी,  वह भेड़ें उसके सामने मृत अवस्था में पड़ी थी. कई भेड़ें बुरी तरह घायल थीं.
Advertisement
भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 4/6
सुबह ही कुछ कुत्तों ने बाउंड्री के अंदर घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया था. कुत्तों के हमले से भेड़ों में भगदड़ मच गई जिससे सौ से ज्यादा भेड़ों की मौत हो गई.
भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 5/6
भेड़ों के माल‍िक के मुताबिक 5 लाख से ज्यादा की कीमत की भेड़ों की मौत हुई है. इस घटना के बाद उस पर‍िवार का बुरा हाल है ज‍िनकी ये भेड़ें हैं.
भेड़ों के बाड़े पर कुत्तों का हमला, 100 से ज्यादा की गई जान
  • 6/6
सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सकों ने भेड़ों का इलाज शुरू कर दिया है. उनका कहना है क‍ि भगदड़ के दौरान दम घुटने से ही भेड़ों की मौत हुईं हैं.
Advertisement
Advertisement