आरोपी देवर ने आगे बताया, "मैं उसकी इस हरकत से बहुत दुखी हो गया था, इसलिए मैंने यह सब किया. मेरे मना करने भी वह मेरे खाने में खून मिला रही थी. मना करने पर वह मुझे मारती थी. 22-23 जून की रात इसी बात को लेकर हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस पर पत्थर से हमला कर दिया. मुझे लगा कि वह मर गई तो मैं मौके से भाग गया."