scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?

BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 1/8
बिग बॉस 11 में नजर आ रहीं बेनाफ्शा सूनावाला आखिरकार खबरों में आ ही गईं. इस बार भी वो एलिमिनेट होने से बच गई हैं.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 2/8
बेनाफ्शा शो में इस समय प्रियांक के साथ काफी क्‍लोज नजर आ रही हैं. हालांकि निजी जिंदगी में वे काफी बोल्‍ड हैं पर शो में अभी तक खामोश ही थीं.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 3/8
पर पिछले हफ्तों से बेनाफ्शा शो में काफी दिख रही हैं. यही वजह है कि उन्‍हें लेकर गूगल पर काफी सर्च किया जा रहा है.
Advertisement
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 4/8
इसी का नतीजा है कि उनका एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. ये वीडियो 2014 का है.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 5/8
ये वीडियो BITS पिलानी, गोआ कैंपस का है. इसमें बेनाफ्शा कल्‍चरल फेस्टिवल (वेव्‍स) में पार्टिसिपेट करती दिख रही हैं. व्‍यूअर्स का मानना है कि बेनाफ्शा ने इसमें सेक्‍सी डांस किया है.  
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 6/8
बेनाफ्शा एमटीवी की वीजे रह चुकी हैं. वे रोडीज में भी दिखी थीं.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 7/8
इंस्‍टाग्राम पर बेनाफ्शा के 242k फॉलोअर्स हैं. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर खूब सारीं बोल्‍ड फोटोज शेयर की हैं.
BIG BOSS: बेनाफ्शा का डांस वीडियो वायरल, जानें क्‍या है खास?
  • 8/8
बता दें कि बेनाफ्शा की स्कूलिंग गोआ से हुई है. उन्‍होंने ग्रेजुएशन बिरला इंस्टीटियूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से किया है. खबरों की मानें तो बेनाफ्शा बिग बॉस में एंटर करने से पहले तक वरुण सूद को डेट कर रही थीं.
Photos: benafshasoonawalla/instagram
Advertisement
Advertisement