scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रूस में महिला जेल अधिकारियों के सौंदर्य प्रतियोगिता पर बवाल, लोगों ने कहा बना दिया ऑब्जेक्ट

Beauty pageant
  • 1/8

रूस में महिला जेल अधिकारियों के बीच सौंदर्य प्रतियोगिता करवाने के बाद वहां बवाल मच गया है.  लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है और महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाई करने का आरोप लगाया है.

Beauty pageant
  • 2/8

मिस पेनल सिस्टम कॉन्टेस्ट 2021 में रूस भर की महिला गार्डों ने एक छोटा वीडियो प्रस्तुत किया जिसमें उनसे नृत्य करने, अपने पेशे को ग्लैमराइज़ करने, अपने क्षेत्र की सुंदरता का विज्ञापन करने के लिए कहा गया था. अब आरोप लग रहे हैं कि उन्हें इसके जरिए एक वस्तु की तरह पेश किया गया.

Beauty pageant
  • 3/8

महिला अधिकारियों की जेल की वर्दी में और फैशनेबल कपड़ों में तस्वीरें जमा करने को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों को कहना है कि किसी प्रतियोगी को विजेता चुने जाने से पहले ज्यादातर पुरुष पैनल के साथ-साथ एक ऑनलाइन पोल में भी आंका जाएगा.

Advertisement
Beauty pageant
  • 4/8

महिला के हितों के लिए काम करने वाले नास्त्य कसीसिलनिकोवा ने इस कार्यक्रम को 'दुखद' करार दिया और कहा,  'यह लोगों को प्रतियोगियों को केवल वस्तुओं के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित करता है लेकिन किसी भी तरीके से यह दिलचस्प नहीं है.'

Beauty pageant
  • 5/8

प्रतियोगियों में समारा की सीनियर लेफ्टिनेंट अनास्तासिया ओकोलोवा ने कहा कि उसने बचपन से 'कंधे की पट्टियाँ पहनने' और जेल में नौकरी करने का सपना देखा था. वो इस समय इंटरनेट पोल में दूसरे स्थान पर हैं.
 

Beauty pageant
  • 6/8

व्लादिमीर क्षेत्र की कैप्टन एकातेरिना वासिलीवा एक फैशन मॉडल बनना चाहती थीं, लेकिन फिर उन्होंने अपने परिवार की परंपरा का पालन करने और जेल प्रहरी बनने वाली तीसरी पीढ़ी में शामिल होने का फैसला किया. वह पेशेवर घुड़सवारी भी हैं.

Beauty pageant
  • 7/8

साइबेरिया के पहाड़ी तुवा गणराज्य की रहने वाली लेफ्टिनेंट डायना सैट इंटरनेट वोटिंग में आगे चल रही थीं. वह लॉ कॉलेज से स्नातक होने के बाद पिछले साल जेल सेवा में शामिल हुईं, और सौंदर्य प्रतियोगिता में प्रागैतिहासिक रानी के रूप में पेश हुईं.
 

Beauty pageant
  • 8/8

लेफ्टिनेंट याना कोंड्राशोवा रूस के सबसे बड़े द्वीप सखालिन में सेवा करती हैं और जब उन्होंने फेडरल पेनिटेंटरी सर्विस अकादमी में अध्ययन किया तो ड्रमर की एक प्लाटून में सेवा भी दी थी. वो भी जेल अधिकारी हैं और इस सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग ले रही है.

Advertisement
Advertisement