चमगादड़ का नाम लेते ही आजकल लोग डर जा रहे हैं. क्योंकि पूरी दुनिया कोरोना वायरस से परेशान है और ये कहा जा रहा है कि ये वायरस चमगादड़ से होते हुए किसी अन्य जानवर में गया फिर इंसान में आया. लेकिन यहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके चमगादड़ को देख आप हैरान हो जाएंगे. (फोटो रॉयटर्स)
2/5
एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चमगादड़ नदीं में तैरता दिख रहा है. इस वीडियो को ट्वीट किया है इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अफसर सुशांत नंदा ने. (फोटो रॉयटर्स)
3/5
जीव-जंतुओं के वीडियो आपने बहुत देखे होंगे लेकिन ऐसा वीडियो आजतक नहीं देखा होगा. इस वीडियो को ट्वीट करने वाले IFS सुशांत नंदा ने लिखा है कि यह एक मात्र स्तनधारी है जो उड़ने के साथ तैरता भी है. वह भी रोइंग बोट की तरह. (फोटोः सुंशात नंदा/ट्वीट)
The only mammal that can Fly and Swim 🙏🏼 Bats are good at swimming. And they do it like little rowboats. pic.twitter.com/VydBsZhs31
आपको बता दें कि चमगादड़ अच्छे तैराक भी होते हैं. वे एक अपने पंखों का उपयोग तैरने में बेहतरीन तरीके से करते हैं. 14 सेकंड का यह वीडियो ट्विटर पर खूब पसंद किया जा रहा है. (फोटो रॉयटर्स)
5/5
इस वीडियो को नंदा ने 27 मार्च की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 5500 से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 500 से ज्यादा लाइक्स और करीब 112 री-ट्वीट्स हो चुके हैं. (फोटो रॉयटर्स)