दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों के साथ धक्कामुक्की की. फील्डिंग के दौरान कई बार आक्रामकता दिखा चुके बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के सामने जाकर उन पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसके बाद दोनों तरफ के फैंस भी आमने-सामने आ गए.