scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस

U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 1/12
बांग्लादेश ने अंडर-19 2020 वर्ल्ड कप जीत लिया है. रविवार को फाइनल में उसने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. लेकिन टीम इंडिया को हराने के बाद जूनियर बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने सारी हदें पार कर दीं, जिसकी सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 2/12
दरअसल, मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के जूनियर खिलाड़ियों के साथ धक्कामुक्की की. फील्डिंग के दौरान कई बार आक्रामकता दिखा चुके बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों के सामने जाकर उन पर अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. इसके बाद दोनों तरफ के फैंस भी आमने-सामने आ गए.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 3/12
Honest-CriTic नामक यूजर ने उस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत ही शर्मनाक हरकत.
Advertisement
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 4/12
निकिता देसाई नमक यूजर ने लिखा कि मैदान पर दो तरह की इमोशंस दिखीं. यह बांग्लादेश क्रिकेट के लिए बड़ा क्षण है लेकिन वे जीत के लायक नहीं थे.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 5/12
मुर्तजा अली शाह ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अंडर19 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप में फाइट.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 6/12
समीर अलाना ने लिखा कि क्रिकेट खेल का एक शर्मनाक अंत हुआ है.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 7/12
इन्होंने ईद मुबारक लिखते हुए लिख दिया कि हम पहली बार जीत का जश्न मना रहे हैं और भारत रो रहा है.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 8/12
वहीं कुछ यूजर पुरानी तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने अन्य देशों के खिलाड़ियों की तुलना बांग्लादेशी खिलाड़ियों से दिखाई है.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 9/12
मुकेश नाम के यूजर काफी नाराज नजर आए, उन्होंने  लिखा कि टीमों का यह कैसा व्यवहार था.
Advertisement
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 10/12
हालांकि कुछ भारतीय फैंस बांग्लादेश की टीम को जीत की बधाई भी दे रहे हैं.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 11/12
पूरे विश्व कप में भारत की तरफ से दमदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज टुर्नामेंट मिला है.
U19 WC फाइनल पर बवाल: मैदान पर खिलाड़ी भिड़े और सोशल मीडिया पर फैंस
  • 12/12
हार के बावजूद भी भारतीय फैंस टीम का सपोर्ट कर रहे हैं. और लिख रहे हैं कि हम टीम इंडिया के साथ हैं.
Advertisement
Advertisement