'मोदी को भगवान ने भेजा है':
अचल
सिंह मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. उन्होंने
बताया कि अबतक लगता था कि उसके जीते जी मन्दिर निर्माण शुरू नहीं होगा
लेकिन जिस तरह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मन्दिर निर्माण को लेकर तेज़ी
से फैसले हुए उसके बाद वो पीएम मोदी का मुरीद हो गया है. अचल सिंह मीणा ने
कहा कि 'मोदी को साक्षात राम ने भेजा है उनका काम करवाने क्योंकि नेता तो
कई आए लेकिन उनके कार्यकाल में ही क्यों मंदिर निर्माण शुरू होने जा रहा
है. इसका मतलब साफ है कि भगवान खुद चाहते थे कि मोदी वहां मौजूद रहें जब
भूमिपूजन होगा'.