कीटन की मौत 19 दिसंबर को हुई थी
जियोफ्री कीटन की मौत 19 दिसंबर 2019 को सिडनी के पास हुई थी जब वे सिडनी की तरफ तेजी से बढ़ती एक आग को बुझाने में लगे थे. कीटन के साथ उनके एक और साथी उस वक्त मारे गए, जब एक जलता हुआ पेड़ उनके फायर फाइटिंग बचाव ट्रक पर आकर गिर गया. (फोटोः NSWFS)