scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

फूड डिलीवरी ब्वॉय हुआ गिरफ्तार, पुलिस अधिकारी ने खुद महिला के घर पहुंचाया खाना

 Police
  • 1/7

आमतौर पर जब पुलिस वाले किसी घर पर दस्तक देकर दरवाजा खोलने को बोलते हैं तो लोग यह सोचकर डर जाते हैं कि अब वो किसी ना किसी कानूनी पचड़े में पड़ने वाले हैं. लेकिन अमेरिका में एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसका ऑनलाइन ऑर्डर किया हुआ खाना डिलीवरी ब्वॉय की जगह एक पुलिस अधिकारी लेकर गेट पर पहुंचा था. (तस्वीर - Getty)

 Police
  • 2/7

दरअसल महिला ने एक रेस्टोरेंट से ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था. जब उसका खाना लेकर डिलीवरी ब्वॉय आ रहा था उसी दौरान ट्रैफिक स्टॉप पर पुलिस ने किसी जुर्म में उसे गिरफ्तार कर लिया. (तस्वीर - Getty)

 Police
  • 3/7

हालांकि पुलिस को इसके बाद महसूस हुआ कि जिस महिला ने खाना ऑर्डर किया है वो घर पर  डिलीवरी ब्वॉय का इंतजार कर रही होगी. इसके बाद पुलिस अधिकारी टायलर विलियम्स ने डिलीवरी ब्वॉय से उसका पता लिया और अपनी ड्यूटी से ऊपर उठकर खाने का पैकेट लेकर व्यक्तिगत रूप से उसे पहुंचाने महिला के घर गए. (स्क्रीनशॉट/Screengrab Jonesboro Police)
 

Advertisement
 Police
  • 4/7

पुलिस विभाग की ओर से शेयर किए गए फुटेज में विलियम्स ने जब दरवाजा खटखटाया तो उसे खोलने वाली महिला पुलिस अधिकारी को देखकर काफी भ्रमित नजर आयी. (तस्वीर - Getty)

 Police
  • 5/7

वीडियो में अधिकारी को महिला से यह कहते हुए सुना गया कि आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. तुम शेरी हो? तुम्हारा डिलीवरी ब्वॉय गिरफ्तार हो गया है इसलिए मैं तुम्हारा खाना तुम्हारे पास लेकर आया हूं.' (स्क्रीनशॉट/Screengrab Jonesboro Police)

 Police
  • 6/7

पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार पर महिला को तो पहले आश्चर्य हुआ, लेकिन फिर पूरी बात सुनने के बाद उसे राहत मिली और खाना देने के लिए धन्यवाद कहते हुए अधिकारी के साथ हंस पड़ी. (तस्वीर - Getty)

 Police
  • 7/7

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है. इससे पहले 2020 में, यूके में एक पुलिस अधिकारी ने फूड डिलीवरी करने वाले को गिरफ्तार करने के बाद एक ग्राहक के कबाब के ऑर्डर को उसके घर तक  पहुंचाया था. (स्क्रीनशॉट/Screengrab Jonesboro Police)
 

Advertisement
Advertisement