जर्मनी के विवादित तानाशाह एडोल्फ हिटलर के घर से लूटे गए सामान को अब एक अमेरिकन परिवार बेच रहा है. इनमें सबसे ज्यादा हिटलर की पर्सनल टॉयलेट सीट सुर्खियों में हैं. हिटलर की टॉयलेट सीट की बिडिंग प्राइस 5 हजार डॉलर्स से शुरू हुई थी और उम्मीद की जा रही थी कि इसकी कीमत 15 हजार डॉलर्स तक जा सकती है. हालांकि 19 हजार डॉलर्स यानी 13 लाख में इस सीट के नीलाम होने से ये परिवार काफी खुश है.
दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध के आखिरी दिनों में हिटलर के मरने के बाद अमेरिकी सेना Berctesgaden पहुंची थी. यहां हिटलर का हॉलीडे होम था और पहाड़ी वादियों में स्थित इस घर में हिटलर कभी-कभी आया करता था. बमबारी और गोलीबारी से इस शहर के हालात तहस-नहस हो चुके थे और हिटलर के घर में घुसकर एक अमेरिकी सैनिक ने उनकी टॉयलेट सीट लूटी थी. (फोटो क्रेडिट: Alexander Historical Auctions)
रैग्नवाल्ड बोर्च नाम के इस अमेरिकी सैनिक को जर्मन और फ्रेंच भाषा भी आती थी. इसी वजह से इसे दूसरे सैनिकों पर वरीयता मिल गई थी. इस सैनिक को सीनियर अफसरों से आदेश मिला था कि वे हिटलर के घर यानी बर्गहोफ से जो भी चीजें वो ला सकता है, वो ले आए. इसके बाद ये शख्स हिटलर की पर्सनल टॉयलेट सीट भी ले आया था. (फोटो क्रेडिट: Alexander Historical Auctions)
सफेद रंग की ये वुडेन टॉयलेट सीट 45 इंच चौड़ी है. बोर्च पहले इसे शिपिंग के सहारे अमेरिका लाया. इसके बाद उसने इसे न्यू जर्सी के अपने घर के बेसमेंट में रखवा दिया था. 8 फरवरी अमेरिका के मैरीलैंड में एलेक्जेंडर हिस्टॉरिकल ऑक्शन्स ने इस नीलामी का आयोजन कराया है. इस ऑक्शन कंपनी का कहना था कि जब से रैग्रवाल्ड ये टॉयलेट सीट और बाकी सामान घर पर लाए थे उसके बाद से ही ये बेसमेंट में रखा हुआ था. (फोटो क्रेडिट: Alexander Historical Auctions)