scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी

पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 1/10
प्रणय और अमरुथा एक दूसरे से प्रेम करते थे. दोनों अलग-अलग जाति से थे, लेकिन दोनों के बीच प्रेम इतना था घर वालों के विरोध के बावजूद इसी साल जनवरी में शादी कर ली. इसके बाद दोनों ने एक खूबसूरत वीडियोशूट कराया. इस वीडियो में प्रणय अपनी प्रेमिका अमरुथा के हाथों को चूमते हुए नजर आते हैं. हालांकि, अब इस जोड़े में से एक दुनिया में नहीं है. प्रणय की हत्या कर दी गई है. अमरुथा प्रेग्नेंट है. (सभी फोटो साभार- Youtube/ Siri Productions)
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 2/10
24 साल के प्रणय को उनकी पत्नी के सामने ही दिनदहाड़े ऑनर किलिंग के नाम पर मार दिया गया.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 3/10
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हत्या इसलिए की गई क्योंकि दलित क्रिश्चन लड़के ने उच्च जाति की लड़की से घर वालों के विरोध के बावजूद शादी की थी.
Advertisement
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 4/10
हत्या 14 सितंबर को हैदराबाद के पास एक गांव में तब हुई, जब प्रणय कुमार अपनी पत्नी अमरुथा वर्शिणी की प्रेग्नेंसी जांच कराकर हॉस्पिटल से बाहर आ रहा था.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 5/10
thenewsminute की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरुथा ने कहा है कि अगर उसके पास अब जिंदगी जीने का कोई कारण और मतलब है तो वह उनका होने वाला बच्चा है. उन्होंने कहा कि वे बच्चे में प्रणय को देखेंगी और बाकी जिंदगी जियेंगी. अमरुथा प्रणय के घर में ही रहेंगी.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 6/10
अब सोशल साइट पर प्रणय को इंसाफ दिलाने के लिए मुहिम शुरू की गई है. एक ही दिन में Justice for pranay फेसबुक पेज को 62,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है. प्रणय की पत्नी ने फेसबुक पर अपना नाम Amrutha Pranay लिखा है.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 7/10
पत्नी अमरुथा वर्शिणी की उम्र 23 साल है. उन्होंने हत्या के पीछे अपने पिता और चाचा को जिम्मेदार बताया है.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 8/10
अमरुथा ने कहा कि आखिरी बार जब पिता से मुलाकात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि अबॉर्शन करा लो.
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 9/10
सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स को प्रणय पर वार करते देखा गया. कथित तौर से हत्यारे को 10 लाख रुपये दिए गए थे. 
Advertisement
पति की ऑनर किलिंग, प्रेग्नेंट पत्नी बोली- बच्चे में ही उसे देखूंगी
  • 10/10
कपल ने इसी साल जनवरी में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस में किडनैपिंग की शिकायत की थी. लेकिन बाद में लड़की ने पुलिस को बताया था कि उसने खुद की इच्छा से शादी की.
Advertisement
Advertisement