scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जो बाइडन के कुत्ते का 'आतंक', एक महीने में दो लोगों को काटा

joe biden with his dog
  • 1/6

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कुत्तों का बहुत शौक है लेकिन ये शौक कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. जो बाइडेन के डॉग 'मेजर' ने व्हाइट हाउस में एक बार फिर एक शख्स को काट लिया है. नेशनल पार्क सर्विस के कर्मचारी को मेजर ने अपना शिकार बनाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में काम कर रहे इस कर्मचारी को मेजर ने काट लिया था.
 

joe biden with his dog
  • 2/6

हालांकि इस घायल कर्मचारी को फौरन बाद इलाज के लिए ले जाया गया है.  व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट में इस कर्मचारी के हालात स्थिर बने हुए हैं. इस मामले में जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन की प्रेस सचिव मिशेल ला रोसा ने बयान दिया है. मिशेल ने कहा है कि ये डॉग फिलहाल अपने आपको व्हाइट हाउस में ढालने की कोशिश कर रहा है.
 

joe biden with his dog
  • 3/6

उन्होंने कहा कि बाइडेन का डॉग मेजर वॉक के लिए निकला था और उसने नेशनल पार्क सर्विस के कर्मचारी को काट लिया था. लेकिन अब वे ठीक हैं और उनके हालात स्थिर बने हुए हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस डॉग ने किसी को काटा हो. इससे पहले 8 मार्च को भी मेजर ने एक सुरक्षा अधिकारी को अपना शिकार बना लिया था. 

Advertisement
joe biden with his dog
  • 4/6

बता दें कि जब ये घटना हुई तो जो बाइडेन व्हाइट हाउस में नहीं थे. वे अपनी पत्नी के साथ वियतनाम वेट्रेंस मेमोरियल गए थे. जो बाइडेन के पास दो जर्मन शेफर्ड कुत्‍ते 'मेजर' और 'चैंप' हैं. वे साल 2008 के चुनाव के बाद अपने पहले कुत्ते 'चैंप' को घर लाए थे, इसके बाद 2018 में उन्होंने दूसरे कुत्ते 'मेजर' को अडॉप्ट किया था.

joe biden with his dog
  • 5/6

गौरतलब है कि बाइडेन को कुत्तों से बेहद लगाव है. नवंबर 2020 में इसी कुत्ते के साथ खेलते वक्त उनका पैर फिसल गया था और उनकी दाहिने पैर की हड्डी में क्रैक आ गया था. इस हादसे के बाद पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की थी. 

joe biden with his dog
  • 6/6

सभी फोटो क्रेडिट: Social media

Advertisement
Advertisement