पेंटागन में सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कैंपबेल ने बताया कि पश्चिमी इराक में एइन अल-असद एयर बेस पर ईरान के मिसाइल हमले के बाद अमेरिकी सेना के 50 जवान दर्दनाक मस्तिष्क चोट से गुजर रहे हैं. अधिकारी के मुताबिक पीड़ित जवानों में कंसेंटिव इंजरी के लक्षणों के साथ ही सिरदर्द, चक्कर आना, रोशनी और सेंसिटीविटी के प्रति संवेदनशीलता जैसी बीमारियां शामिल हैं.