दरअसल, सोमवार की सुबह करीब 9 बजे रामबाग चौराहे पर एक दुर्घटना हो गई थी. एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर दूध की टंकियां लाद कर ले रहा था और चौराहे पर सामने से आती हुई एक मोटरसाइकिल से उसकी टक्कर हो गई थी. इससे दूध वाले की मोटरसाइकिल गिर गई और टंकी में भरा दूध सड़क पर फैल गया था.