scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें

बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें
  • 1/5
अपनी बेहतरीन अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया. इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे. इरफान खान का जोधपुर से भी खास नाता रहा है जहां उनके मामा और नानी रहते हैं. (Photo:aajtak)
बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें
  • 2/5
इरफान खान के मामा डॉक्टर साजिद निसार ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि इरफान खान अंतिम बार हमारे यहां 2018 में आए थे. उस समय वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में जैसलमेर में थे, उनके साथ वहीदा रहमान भी थीं. (Photo:aajtak)
बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें
  • 3/5
जैसलमेर से मुंबई लौटते समय वह जोधपुर में घर पर आए और अपना पसंदीदा नाश्ता किया और फिर मुंबई में लौट गए थे. मामा ने बताया कि यह हमारे परिवार के लिए बहुत
बड़ा आघात है, चार दिन पहले इरफान की मां और हमारी बहन की मौत हुई और अब भांजा भी नहीं रहा. (Photo:aajtak)


Advertisement
बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें
  • 4/5
मामा ने इरफान के बचपन की यादें बताते हुआ कहा कि इरफान को बचपन में पतंग का बहुत शौक था. पतंग के लिए वह बचपन में जुनूनी थे. इरफान अपनी नानी को भी बहुत चाहते थे. (Photo:aajtak)
बचपन में पतंग के लिए जुनूनी थे इरफान खान, ननिहाल से जुड़ी हैं ये यादें
  • 5/5
पद्म श्री सम्मान से नवाजे जा चुके इरफान खान का जन्म 7 जनवरी, 1967 को हुआ था. राजस्थान के टोंक जिले में मुस्लिम परिवार में पैदा हुए इरफान खान ने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया में नाम रोशन किया. करीब 30 साल के करियर में उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया, ब्रिटिश और अमेरिकी फिल्मों में भी योगदान दिया. इरफान ने 1995 में सुतापा से शादी की थी, जो कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में उनके साथ थीं. इरफान के दो बेटे हैं. (फोटो क्रेडिट: बंदीप सिंह )
Advertisement
Advertisement