scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल

देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 1/8
प्रकृति के नजारे और उसमें होने वाले बदलावों को कोई नहीं जानता. न ही उसकी भविष्यवाणी कर सकता है. कुछ बदलाव खतरनाक होते हैं तो कुछ बेहद ही सुकून देने वाले. ऐसा ही एक बदलाव हर साल होता है अब्राहम झील (Abraham Lake) में. यह झील कनाडियन रॉकी माउंटेंस के बीच अल्बर्टा (Alberta) में स्थित है. सर्दियों में इसकी खूबसूरती बेइंतहा बढ़ जाती है. इस झील में दिखाई पड़ते हैं मीथेन और बर्फ के जमे हुआ बुलबुले. आइए जानते हैं कि यह झील सर्दियों में ऐसी क्यों हो जाती है? (फोटोः @handluggageonly)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 2/8
यहां हर रोज सैकड़ों लोग जा रहे हैं इस जमी हुई झील के ऊपर तस्वीरें लेने के लिए. छुट्टियां मनाने के लिए. इन बुलबुलों के अपनी यादों में संजोकर रखने के लिए. लोग सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. (फोटोः jennexplores)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 3/8
यहां पारा अभी जीरो डिग्री से काफी नीचे माइनस में चल रहा है. फिलहाल यहां का तापमान माइनस 33 से माइनस 42 के बीच चल रहा है. यह खूबसूरत झील जैस्पर और बैन्फ नेशनल पार्क के बीच स्थित है. (फोटोः Wintography)
Advertisement
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 4/8
बर्फ के ये बुलबुले झील के साफ पानी में सतह से लेकर झील की गहराई तक दिखते हैं. इन्हें देखकर लगता है कि ये बुलबुले किसी मीनार की तरह झील की गहराइयों से उठकर ऊपर तक आए हैं. (फोटोः Wintography)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 5/8
झील पूरी तरह से जमी हुई है इसलिए लोग इस पर बैठते, चलते हैं, स्केटिंग करते हैं और पिकनिक भी मनाते हैं. अल्बर्टा की सारी नदियां, तालाब जम गए हैं. चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ है. (फोटोः Aliona Rondeau)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 6/8
ये बर्फ के बुलबुले असल में मीथेन गैस के बुलबुले होते हैं. जो झील के अंदर मौजूद बैक्टीरिया द्वारा तब छोड़े जाते हैं जब वे झील में मौजूद किसी जीव-जंतु को अपना भोजन बनाते हैं. सर्दियों में ये गैस के बुलबुलों के रूप में जम जाते हैं. (फोटोः Aharon Amram)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 7/8
जैसे-जैसे तापमान कम होता जाता है, झील का पानी जमने लगता है. झील की गहराइयों से निकलने वाली मीथेन गैस ऊपर तक आते-आते जम जाती है. इसके बाद दिखाई देता है प्रकृति का यह अद्भुत नजारा. (फोटोः Nick Fitzhardinge)
देखिए...इस झील में जम गए गैस के बुलबुले, तस्वीरें हो रहीं वायरल
  • 8/8
इस झील के आसपास बैरियर लेक, बैन्फ नेशनल पार्क, स्प्रे लेक्स, कैल्गरी एल्बो रिवर और लेक बोनाविस्ता घूमने लायक और प्रकृति के अद्भुत नजारों से भरा हुआ है. (फोटोः Aharon Amram )
Advertisement
Advertisement