अमेरिका में एक 32 साल के यूट्यूबर को तीन फुट लंबे खतरनाक सांप का वीडियो शूट करना काफी महंगा पड़ गया. निक बिशप नाम के इस वाइल्ड लाइफ डायरेक्टर ने फ्लोरिडा शहर के एवरग्लैड्स नेशनल पार्क में जाकर इस खतरनाक सांप को शूट करना शुरू किया था लेकिन इस सांप ने निक पर खतरनाक हमला कर दिया. (सभी फोटो क्रेडिट: Nick The wrangler)
निक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि निक इस सांप को हाथ में उठाए हुए हैं. निक वीडियो में बताते हैं कि ये बर्मा के पायथॉन हैं और ये जहरीले नहीं होते हैं. इस दौरान ये सांप लगातार निक को हाथ पर काटने की कोशिश करते हैं लेकिन चूंकि ये जहरीले सांप नहीं हैं इसलिए निक इस पायथॉन से बेपरवाह नजर आते हैं.
हालांकि इसके बाद ये सांप सीधा निक की आंख पर अटैक करता है. निक को भी इसकी उम्मीद नहीं थी और वे इस सांप को छोड़कर अपनी आंख पकड़ लेते हैं. इसके बाद देखा जा सकता है कि निक की आंखों से खून आने लगता है. सौभाग्य से ये शख्स बाल-बाल बचा क्योंकि सांप के नुकीले दांत बिशप की आईब्रो में लगे थे.
जब निक वीडियो शूट कर रहे थे तो ये सांप सीधा निक की आंख पर अटैक करता है. निक को भी इसकी उम्मीद नहीं थी और वे इस सांप को छोड़कर अपनी आंख पकड़ लेते हैं. निक ने इस हादसे के बाद कहा कि मैं अपने आपको लकी मानता हूं क्योंकि मेरे हालात इससे बहुत ज्यादा खराब हो सकते थे.
निक ने कहा कि मुझे पता था कि ये मुझ पर हमला कर सकता है क्योंकि ये अपने आपको बचाने के लिए ऐसा ही करते हैं. हालांकि मुझे कोई अंदाजा नहीं था कि ये मेरे चेहरे पर वार करने जा रहा है. गौरतलब है कि अब तक फ्लोरिडा में कोई ऐसा मामला सामने नहीं आया है जिसमें बर्मा के इन पायथॉन ने किसी इंसान की हत्या की हो. हालांकि डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर साल सांपों के चलते विश्व भर में एक लाख से भी अधिक लोगों की मौत हो जाती है. (सभी फोटो क्रेडिट: Nick The wrangler)