scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

मां से पढ़ाई की बात बोलकर चला गया था सीरिया, ISIS छोड़ अब लौटना चाहता है घर

असील मुथाना
  • 1/8

ब्रिटेन के कार्डिफ में रहने वाले एक शख्स ने आईएसआईएस संगठन को जॉइन कर आतंकी बनने का फैसला किया था और अब वो वापस अपने देश आने की गुहार लगा रहा है. 24 साल का असील मुथाना सीरिया के जेल में मौजूद है और उसका कहना है कि उसे वापस उसके देश इंग्लैंड भेजा जाए क्योंकि उसके भी मानवाधिकार हैं. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 2/8

असील मुथाना आइसक्रीम बेचने का काम करता था और 17 साल की उम्र में साल 2013 में सीरिया आ गया था. वो सीरिया में अपने भाई नासिर और एक और शख्स के साथ मिलकर आतंकी संगठन आईएसआईएस को जॉइन करने पहुंचा था. असील पिछले साल तक आईएसआईएस के साथ ही था जब सीरिया की फोर्स ने बेरगॉज में आईएसआईएस के कई आतंकियों को खत्म कर दिया था और इनमें से कई आतंकी जेल में भी बंद है. 
 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 3/8

असील के परिवारवालों को पिछले साल तक लगता था कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन वो उत्तरी सीरिया के प्रिजन कैंप में मौजूद था.  24 साल के असील का द संडे मिरर के साथ बातचीत में कहना था कि मान लिया कि मैं एक अपराधी था लेकिन आप मुझे ऐसे नहीं छोड़ सकते हैं. मेरे भी मानवाधिकार हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 4/8

असील ने कहा कि अगर मैं अपराधी हूं भी तो भी मेरे पुनर्वास की कोशिश होनी चाहिए और मेरे परिवार और मेरे देश के साथ बात करनी चाहिए. असील ने कहा कि आईएसआईएस में बहुत ज्यादा गुस्सा और बदले की भावना भरी हुई है और इस संगठन में शामिल होने के लिए वो खुद को और अपने भाई को दोषी मानता है.  

 

 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 5/8

असील का कहना है कि उसके भाई ने उसे आतंकवाद में शामिल होने के लिए कहा था और उसी ने ही असील को एके-47 चलाना सिखाया था. असील का भाई नासिर साल 2013 की शुरूआत में सीरिया पहुंच गया था. उसने वहां जाकर अपने भाई असील से स्काईप पर बात की और इसके बाद असील लगभग 30 हजार रूपए लेकर उसी साल के अंत में सीरिया चला गया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 6/8

उस दौरान जब असील की मां ने उसे फोन किया था तो उसने झूठ बोलते हुए कहा था कि वो अपने दोस्त के घर जाकर मैथ्स की पढ़ाई करने जा रहा है और वो कुछ घंटों में आ जाएगा. हालांकि वो सीरिया अपने भाई के पास जा रहा था. नासिर ने असील को कहा था कि वो दक्षिण तुर्की के अदाना क्षेत्र में जाए, वहां उसे एक आईएसआईएस का स्मग्लर मिलेगा. इस शख्स ने असील को सीरिया बॉर्डर पहुंचा दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 7/8

असील का दावा है कि वो सिर्फ एक इंटरप्रेटेर है और उसने इस टेरर ग्रुप में कभी गोली नहीं चलाई है. हालांकि इस शख्स पर आईएसआईएस का रिक्रूटर होने और सोशल मीडिया के द्वारा लोगों के ब्रेनवॉश करने का इल्जाम लग चुका है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 8/8

असील के भाई की मौत साल 2016 के ड्रोन हमलों में हो चुकी है. असील ने इस बारे में बात करते हुए कहा था कि नासिर ने उसे कुछ ही घंटों पहले कहा था कि वो भागते-भागते थक चुका है और अगर उसे उसके दुश्मन मारना ही चाहते हैं तो वो तैयार है और इस बातचीत के कुछ ही घंटों के बाद नासिर ड्रोन हमलों का शिकार हो गया था. हालांकि असील की तमाम बातों को लेकर कुछ विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि असील की बॉडी लैंग्वेज को देखकर कहा जा सकता है कि इसे पुलिस इंटरव्यू में कैसे बात करनी है, इसकी ट्रेनिंग मिली हुई है. ऐसे में ये कहना आसान नहीं है कि असील सच बोल रहा है या झूठ.

Advertisement
Advertisement