आमिर खान ने फिल्म गजनी में एक ऐसे शख्स का रोल निभाया था जो भयंकर रूप से चोट खाने के बाद शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस का शिकार हो जाता है और हर 15 मिनटों में चीजों को पूरी तरह से भूल जाता है. 21 साल की एक टिकटॉकर की भी ऐसी ही कहानी है. मेगन जैक्सन नाम की ये युवती एक दुर्लभ कंडीशन से गुजर रही है जिसके चलते उन्हें अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी परेशानियां आ रही हैं. (फोटो क्रेडिट: megjacks ट्विटर)
मेगन को पांच साल पहले फंक्शनल न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर हुआ था. मेगन जब भी काफी उत्साहित होती हैं, जोर से हंसती हैं और बहुत तेज आवाज सुनती हैं तो उनका मेमोरी लॉस हो जाता है जो काफी घंटों तक चलता है. इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर में रहने वाली मेगन का कहना है कि इस डिसऑर्डर के चलते उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है. मेगन को इसके चलते अपनी लेस्बियन पार्टनर से जुड़ी कई चीजें लिखनी पड़ती हैं क्योंकि वे उन्हें भूल जाती हैं. (फोटो क्रेडिट: megjacks ट्विटर)
मेगन ने कहा कि कभी-कभी मैं अपनी गर्लफ्रेंड को भूल जाती हूं. कभी-कभी ऐसा होता है कि मैं अपने परिवार के सदस्यों को भी भूल जाती हूं. कुछ घंटे बाद जाकर मैं सामान्य हो पाती हूं. हालांकि इसके चलते मुझे काफी मानसिक तनाव भी होता है. इसके अलावा कई बार मैं बाजार से कुछ ऐसे फूड आइटम्स ले आती हूं जो मुझे पसंद नहीं है और अगले दिन मैं इन फूड आइटम्स पर फिजूल खर्च करने के चलते भी परेशान हो जाती हूं. (फोटो क्रेडिट: megjacks ट्विटर)
मेगन के हालातों के चलते उनके रिश्तों में भी काफी परेशानी आई है. मेगन की गर्लफ्रेंड तारा उनके लिए किसी तरह का सरप्राइज प्लान नहीं करती हैं क्योंकि इससे उनकी कंडीशन बिगड़ सकती है. मेगन ने कहा कि हम पिछले कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं लेकिन वो काफी कुछ झेल चुकी है. मैं कम से कम चार बार अपनी गर्लफ्रेंड को भूल चुकी हूं. (फोटो क्रेडिट: megjacks ट्विटर)
मेगन ने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड हालांकि मेरा काफी ख्याल रखती है. वो मेरे लिए रोज डायरी लिखती है. ये बिल्कुल फिल्म 50 फर्स्ट डेट्स की तरह है. कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई सामने से आकर कहता है कि ये तुम्हारी गर्लफ्रेंड तारा है और ऐसी बातें सुनकर मैं हैरान रह जाती हूं और कई बार ऐसा हुआ है कि मैं सोचती हूं कि मैं तो लेस्बियन भी नहीं हूं तो ये मेरी गर्लफ्रेंड कैसे हो सकती है. ऐसी परिस्थितियों के बावजूद मेरी गर्लफ्रेंड काफी सपोर्टिव है. (फोटो क्रेडिट: megjacks ट्विटर)