इंग्लैंड की एक महिला अपने जिम ट्रेनर के साथ कंफ्यूजन के चलते एक गलती कर बैठी और उसके बाद वे काफी शर्मिंदा भी महसूस करने लगीं. गेमा हिल नाम की इस महिला ने अपने टिकटॉक वीडियो के सहारे अपने 20 हजार फॉलोअर्स के सामने आपबीती सुनाई है. (फोटो सोर्स: Gemma hill tiktok)
बर्मिंघम में हार्ट वेस्ट मिडलैंड्स की रेडियो प्रेजेंटर हिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने इस वीडियो में कहा कि- मैंने हाल ही में अपनी फिटनेस को अगले स्तर पर पहुंचाने के लिए एक पर्सनल ट्रेनर रखा था और मैं पहली बार जिम के लिए किसी ट्रेनर की मदद ले रही थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/Getty Images)
हिल ने बताया कि ट्रेनर ने मुझसे कहा कि आप अंडरगार्मेंट्स में तस्वीरें क्लिक कर लो ताकि आपको अपने ट्रांसफॉर्मेशन के पहले और बाद की तस्वीरों का आइडिया हो जाए और आप ये पता लगा पाएं कि आपने कितना वजन घटाया है और आपकी बॉडी में ट्रांसफॉर्मेशन के बाद कितने बदलाव आए हैं.
उन्होंने अपने वीडियो में आगे बताया कि इस ट्रेनर ने मुझे कहा कि आप अपनी सांस अंदर मत करना. ना ही किसी अच्छे एंगल से तस्वीर लेने की कोशिश करना. आपको बेहद ईमानदारी से अपनी तस्वीरें क्लिक करनी हैं ताकि आपको खुद एहसास हो जाए कि आपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद शरीर के कौन से हिस्से में प्रोग्रेस किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)
गेमा हिल ने ऐसा ही किया और उन्होंने अपने अंडरगार्मेंट्स में तस्वीर क्लिक करने के साथ ही उसे अपने ट्रेनर को भेज दी लेकिन हिल तब हैरान रह गई जब उन्हें अपने ट्रेनर का मैसेज मिला. गेमा हिल ने कहा कि मुझे मेरे ट्रेनर का मैसेज आया और उसने कहा कि आपको ये तस्वीरें खुद नहीं भेजनी थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)
ट्रेनर के मैसेज में लिखा था कि आपको ये तस्वीरें क्लिक कर अपने पास रखनी थीं. मैं किसी भी क्लाइंट को प्राइवेट तस्वीरें भेजने के लिए नहीं कहता हूं. आपकी तस्वीर देखने के बाद मेरी गर्लफ्रेंड मुझसे पूछ रही है कि आखिर ये महिला कौन है जो तुम्हें ऐसी तस्वीरें भेज रही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)
वहीं, अपने ट्रेनर की बात सुनकर हिल काफी शर्मिंदा हो गईं और उन्होंने कहा कि सॉरी मुझे समझने में थोड़ी कंफ्यूजन हो गई थी. मैं काफी शर्मिंदा महसूस कर रही हूं. हालांकि, गेमा हिल के फॉलोअर्स के बीच ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/ Getty Images)