ब्रिटेन में एक प्लम्बर अपनी मनचाही रेट लिस्ट के चलते सुर्खियों में आ गया है. दरअसल ये शख्स एक स्टूडेंट के घर पहुंचा और एक टूटे हुए पाइप को रिपेयर करने के लिए इस शख्स ने चार लाख रूपयों का बिल बना दिया. ये देखकर एश्ले डगलस नाम का स्टूडेंट भी हैरान-परेशान रह गया. (फोटो क्रेडिट: Solent)
23 साल का एश्ले हैंट्स में रहता है. उसने द सन के साथ बातचीत में बताया कि मैंने देखा कि मेरे किचन में काफी पानी भर गया है क्योंकि किचन के सिंक में जो पाइप लगा था वो टूट गया था और इसके चलते काफी पानी बह रहा था. मैंने इसके बाद फौरन एम पीएम प्लम्बर सर्विस के प्लम्बर मेहदी पैरवी को बुलाया. (फोटो क्रेडिट: Louis Wood News Group)
एश्ले ने आगे कहा कि मैंने शुरुआत में इस शख्स से पैसों के बारे में पूछ लिया था लेकिन इस प्लम्बर ने मेरे सवालों को पूरी तरह से इग्नोर कर दिया और अपने काम में लगा रहा. लेकिन काम पूरा होने के बाद इस शख्स ने मेरा लगभग 3900 पाउंड्स (लगभग चार लाख) का बिल बना दिया. (फोटो क्रेडिट: Solent)
एश्ले ने कहा कि ये शख्स मुझसे उसी समय पैसा मांगने लगा. वही इस बारे में मेहदी ने द सन के साथ कहा कि मैं अपनी सर्विस के एक घंटे के 1 करोड़ भी मांग सकता हूं और मुझे नहीं लगता कि इससे किसी को फर्क पड़ना चाहिए. मैं अपनी नॉलेज और अपनी विशेषज्ञता के हिसाब से पैसा चार्ज करता हूं. (फोटो क्रेडिट: Solent)