अमेरिका में एक अजीबोगरीब घटना हुई है. 37 साल के एक शख्स ने नींद से जागने के बाद अपनी 20 साल की याददाश्त खो दी और उसे लगने लगा कि वो अभी 16 साल का ही है. वो व्यक्ति खुद को 16 साल का समझकर स्कूल जाने की भी तैयारी करने लगा. हैरानी की बात ये है कि वो ये भी भूल चुका था कि उसकी पत्नी और एक बेटी भी है. (तस्वीर - Getty)
अमेरिकी राज्य टेक्सास के ग्रैनबरी में डैनियल पोर्टर पिछले साल जुलाई में किसी भी अन्य सुबह की तरह ही अपने बिस्तर पर जागे और उन्हें लगने लगा कि वो अभी 16 साल के हैं और उनके स्कूल जाने का समय हो गया है. जबकि वो सुनने में होने वाली समस्या के विशेषज्ञ के तौर पर काम करते थे. (तस्वीर - Getty)
इतना ही नहीं हैरानी की बात ये है कि याददाश्त खो जाने के बाद जब उन्होंने खुद को 16 साल का लड़का समझकर आईने में देखा, तो पूछने लगे कि वो इतने "बूढ़े और मोटे" क्यों हैं. (तस्वीर - Getty)
जानकारी के अनुसार, उसकी पत्नी रूथ को उसे शांत कराना पड़ा और समझाना पड़ा कि वह उसकी पत्नी थी और उसे किसी अजनबी ने अपहरण नहीं किया था. (तस्वीर - Getty)
सौभाग्य से, दंपति अपने माता-पिता के घर चले गए थे और उन्होंने उसे यह समझाने में मदद की कि रूथ सच कह रही थी. फिर भी पोर्टर अपनी 10 साल की बेटी, लिब्बी को भी नहीं पहचान रहे थे और अपने ही दो कुत्तों से भी डर रहे थे. (तस्वीर - Getty)
डैनियल हाई स्कूल के बाद मिली शिक्षा और जीवन की सारी याददाश्त खो चुके थे और यही वजह है कि उन्हें अपना काम भी छोड़ना पड़ा. (तस्वीर - Getty)
जांच के बाद डॉक्टरों ने पाया कि वो तुरंत भूलने की बीमारी से पीड़ित थे. क्षणिक याददाश्त में अस्थायी रुकावट की वजह से उनके साथ ऐसा हुआ था. (तस्वीर - Getty)