scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इमरान खान से शिकायत के बाद ये शख्स अरेस्ट, बंदूकों के साथ तस्वीरें डालकर दिखाता था अकड़

girl death mystery pak
  • 1/5

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की एक युवती की मौत की खबर काफी सुर्खियों में थी. ब्रिटेन से पढ़ाई करने वाली 25 साल की मायरा जुल्फिकार को लेकर दो युवकों पर आरोप लगे थे. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ये दोनों लड़के मायरा से शादी करना चाहते थे हालांकि अब इस केस में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. (फोटो क्रेडिट: मायरा जुल्फिकार फेसबुक)

girl death mystery pak
  • 2/5


जहीर जादून ने पुलिस के सामने मायरा को मारने की बात कबूल ली है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में पुलिस का कहना है कि मायरा ने जब 26 साल के जहीर के प्रपोजल को ठुकराया तो वो काफी गुस्से में आ गया था और उसने मायरा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले खबर थी कि जहीर के अलावा अमीर बट्ट भी मायरा के पीछे पड़ा हुआ था. (फोटो क्रेडिट: जहीर जादून फेसबुक)

girl death mystery pak
  • 3/5


गौरतलब है कि मायरा ने मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की थी और उसे लॉ फर्म डंकन ब्लेकेट में जॉब भी मिल गई थी. वे लाहौर के डिफेंस एरिया में अपनी एक दोस्त के साथ अपार्टमेंट किराए पर लेकर रह रही थी. हालांकि इसके बाद मायरा और जहीर में नजदीकियां बढ़ने लगी थीं और मायरा ने पाकिस्तान रुकने का फैसला किया था. (फोटो क्रेडिट: मायरा जुल्फिकार)

Advertisement
girl death mystery pak
  • 4/5

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला पाकिस्तान में काफी हाई-प्रोफाइल हो गया था. इस मामले में लड़की के पिता ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान को ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें इस मामले में न्याय चाहिए. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बाद पुलिस ने इस केस में तेजी दिखानी शुरु की थी. (फोटो क्रेडिट: मायरा जुल्फिकार लिंक्डइन)

girl death mystery pak
  • 5/5

मायरा और जहीर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थे. जहीर अक्सर बंदूकों के साथ अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करता था. जहीर अपनी ऐसी तस्वीरों के चलते काफी ट्रोल भी होता था वही कई लोग उसकी भड़कती लाइफस्टायल को काफी पसंद भी करते थे. वही मायरा के भी इंस्टाग्राम पर 11 हजार से अधिक फॉलोअर्स थे. (फोटो क्रेडिट: जहीर जादून फेसबुक)

Advertisement
Advertisement