ब्रिटेन में एक शख्स ने एक ऐसा नायाब फ्लाइंग जेट सूट बनाया है जिसके सहारे वे हवा में उड़कर तीन विश्व रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. रिचर्ड ब्राउनिंग नाम के इस शख्स ने गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड्स द्वारा रखे गए स्पीड इवेंट में ये रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
गिनीज बुक ऑफ विश्व रिकॉर्ड ने पहली बार एंकर स्पीड चैलेंज रखा है. इस स्पीड इवेंट का नाम था जेट सूट ट्रायएथलॉन. रिचर्ड का सबसे पहला चैलेंज था अपना बॉडी कंट्रोल्ड जेट इंजन पावर सूट पहनकर 100 मीटर स्प्रिंट करना. इस चैलेंज के लिए रिचर्ड ने अपने लिए एक स्पेशल जेट सूट तैयार किया.(फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
रिचर्ड का मकसद था कि वे दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दें. बोल्ट 100 मीटर की रेस को 9.58 सेकेंड्स में पूरी कर चुके हैं और ये एक विश्व रिकॉर्ड है. रिचर्ड ने जब अपने जेट इंजन पावर सूट को पहनकर हवा में उड़ान भरी तो वे इस रिकॉर्ड को तोड़े में कामयाब रहे. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
जहां बोल्ट ने 100 मीटर रेस को 9.58 सेकेंड्स में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है वही रिचर्ड ने अपने जेट इंजन पावर सूट के साथ महज 7.69 में ये रेस पूरी की और इसी के साथ रिचर्ड ने उसेन बोल्ट का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
रिचर्ड इसके बाद 400 मीटर हर्डल रेस के लिए तैयार हुए. इसके लिए रिचर्ड को निर्देश दिए गए थे कि वे 100 मीटर रेस की तरह तेजी से हवा में नहीं उड़ सकते हैं. बल्कि उन्हें हर्डल के सामने आने पर ऊपर और नीचे होना होगा जिसमें स्पीड और कंट्रोल का कॉम्बिनेशन इस्तेमाल होगा. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
रिचर्ड को इस रेस में साथ देने के लिए साउथहैम्पटन के एथलीट केलम ग्रेगसन भी मौजूद थे. ग्रेगसन और रिचर्ड की एक ही रिकॉर्ड पर नजर थी. साल 1992 में 400 मीटर की हरडल रेस का रिकॉर्ड बना था और महज 46.87 सेकेंड्स में इसे बनाया गया था. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)
रिचर्ड और ग्रेगसन ने इस रेस की शानदार शुरुआत की थी. हालांकि कुछ देर बाद ग्रेगसन पिछड़ते चले गए थे लेकिन रिचर्ड लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर हर्डल रेस का भी विश्व रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे. रिचर्ड ने 42.06 सेकेंड्स में ये रेस पूरी की थी. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)
गौरतलब है कि साल 1992 में केविन यंग ने स्पेन ओलंपिक्स में गोल्ड मेडल हासिल करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि रिचर्ड यही नहीं रूके और उन्होंने इसके बाद पोल वॉल्ट चैलेंज में भी विश्व रिकॉर्ड बनाया. रिचर्ड ने इस चैलेंज को महज 13.09 सेकेंड्स में पूरा किया था. (फोटो क्रेडिट: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स)