कंडोम (Condom) परिवार नियोजन का एक बेहतरीन तरीका है लेकिन कई बार असुरक्षित, पुराने और खराब कंडोम की वजह से परिवार बढ़ जाता है. या फिर लोग यौन बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं. इसलिए यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) ने पिछले दो साल में नकली, असुरक्षित कंडोम (Condom) के हजारों डिब्बे पकड़े हैं. (फोटोः गेटी)