scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

इस दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग, YouTube से मिला सिल्वर बटन

दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग
  • 1/5

आजकल ढेर सारे युवा यूट्यूब पर खुद का चैनल बनाकर पैसा और नाम कमा रहे हैं लेकिन 70 साल की एक दादी ने जो कमाल यूट्यूब पर किया है वो जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. ग्रामीण महाराष्ट्र की 70 वर्षीय दादी सुमन धामने अपने व्यंजन बनाने की विधि को यूट्यूब पर डालती हैं जो अब काफी लोकप्रिय हो चुका है. इसके लिए उन्हें यूट्यूब की तरफ से सिल्वर बटन मिला है. उनके वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है.

दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग
  • 2/5

उन्होंने यूट्यूब की तरफ से सम्मान मिलने के बाद कहा, 'मुझे नहीं पता था कि YouTube क्या था और और न ही कभी सोशल मीडिया पर व्यंजनों के बारे में बताने के बारे में सोचा था. लेकिन अब अगर मैं चैनल पर कोई रेसिपी शेयर नहीं करती तो मुझे बेचैनी होने लगती है.

दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग
  • 3/5

दादी सुमन धामने पारंपरिक स्वाद में घर के बने मसालों के साथ मराठी व्यंजन बनाने की रेसिपी बताती हैं. उनके कौशल से प्रभावित होकर चैनल पर सब्सक्राइबर लगातार बढ़ते जा रहे हैं और उनके वीडियो को लाखों व्यूज मिलते हैं.

Advertisement
दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग
  • 4/5

दादी का यूट्यूब चैनल बनाने का आइडिया उनके पोते यश पाठक को इसी साल जनवरी महीने में आया था. उनके रेसिपी का वीडियो बनाने वाले कैमरापर्सन, वीडियो एडिटर और अपलोडर ने उनसे पाव भाजी बनाने का अनुरोध किया और YouTube पर उसका वीडियो डाल दिया. यहीं से उनके स्टारडम की यात्रा शुरू हो गई.
 

दादी की रेसिपी के दीवाने हुए लोग
  • 5/5

यश ने बताया, "मुझे नहीं पता कि रेसिपी वीडियोज से क्या बदला, लेकिन हम लोग दादी के खाना बनाने के तरीके से प्यार करते थे और वहीं से यह विचार आया.अंत में, मार्च में, उन्होंने करेले की रेसिपी के साथ चैनल शुरू किया. यश ने कहा, "दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ लेना शुरू कर दिया और आखिरकार, हमने मूंगफली की चटनी, हरी सब्जियां, महाराष्ट्रीयन मीठे व्यंजन, बैंगन और अन्य पारंपरिक खाद्य व्यंजनों के वीडियो को अपलोड किया."
 

Advertisement
Advertisement