scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े

पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 1/8
गुजरात के भुज में एक बेहद शर्मनाक खबर आई है. भुज में मौजूद श्री सहजानंद कॉलेज के प्रिंसिपल ने 68 लड़कियों की अंडरवियर उतरवाकर इस बात की जांच कराई कि वे मासिक धर्म (Periods) से गुजर रही हैं या नहीं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 2/8
ये खबर गुजरात के एक स्थानीय मीडिया संस्थान में प्रकाशित होने के बाद सामने आई है. इस मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार लड़कियों को कॉलेज में पीरियड्स के दौरान किसी भी अन्य छात्र या छात्रा से हाथ मिलाने या गले मिलने की भी अनुमति नहीं है. (फोटोः गेटी)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 3/8
साथ ही यह आदेश भी जारी किया गया है कि पास स्थित मंदिर में पीरियड्स से गुजर रही लड़कियां न जाएं. मंदिर के बाहर भी बोर्ड लगाकर इस बात की सूचना दी जा रही है. इतना ही नहीं लड़कियों को कॉलेज और मंदिर के रसोई से भी दूर रहने को कहा गया है. (फोटोः गेटी)
Advertisement
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 4/8
श्री सहजानंद कॉलेज को स्वामीनारायण मंदिर के भक्त लोग मिलकर चलाते हैं. इस कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि पीरियड्स से गुजर रही लड़कियां कॉलेज में लोगों से हाथ मिला रही हैं. मंदिर में जा रही हैं साथ ही किचन में भी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 5/8
प्रिंसिपल ने इसे रोकने के लिए कॉलेज के स्टाफ के साथ मिलकर 68 लड़कियों के अंडरवियर उतरवाकर इस बात की जांच कराई की कि उनका मासिक धर्म चल रहा है कि नहीं. (फोटोः रायटर्स)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 6/8
इसके लिए कॉलेज स्टाफ लड़कियों को पहले वॉशरूम में ले गए फिर वहां उनके कपड़े उतरवाकर इसकी जांच कराई गई. एक लड़की ने स्थानीय मीडिया को बताया कि इस तरह की ज्यादती अक्सर इस कॉलेज में होती है. (फोटोः रायटर्स)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 7/8
एक लड़की ने शिकायत करते हुए कहा कि इस घटना के बारे में हमारे माता-पिता को भावनात्मक रूप ब्लैकमेल किया जा रहा है. उनसे कॉलेज और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से कहा जा रहा है कि इस बारे में पुलिस को न बताएं. (फोटोः रायटर्स)
पीरियड्स चेक करने के लिए प्रिंसिपल ने उतरवाए लड़कियों के कपड़े, मचा बवाल
  • 8/8
जब इस बारे में स्थानीय मीडिया ने कॉलेज और मंदिर की महिला ट्रस्टी और प्रिंसिपल से बात करनी चाही तो वो लोग उपलब्ध नहीं हुए. हालांकि दो ट्रस्टियों ने इस बात की जांच कराकर मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. (फोटोः रायटर्स)
Advertisement
Advertisement